डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म 'ठाकरे' देखने के बाद उनकी भरपूर सराहना की है. फिल्म में अभिनेता दिवंगत नेता बाला साहेब ठाकरे के किरदार में हैं.रोहित ने यहां बुधवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से बात की. इस मौके पर उन्होंने कहा, "नवाज एक बेहतरीन अभिनेता हैं और मुझे लगता है कि उनकी हर फिल्म की रिलीज के बाद हर कोई यही कहता है."
उन्होंने कहा, "कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिनमें युवा बालासाहेब की जिंदगी को दिखाया है और उन दृश्यों में वह बिल्कुल दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो की तरह नजर आ रहे हैं." फिल्मकार ने कहा कि नवाजुद्दीन ने बालासाहेब के किरदार को शानदार ढंग से निभाया है.
'ठाकरे' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में रिलीज होगी. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. वहीं इस दिन कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका भी रिलीज हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों की क्लैश होगी.
अगर रोहित शेट्टी के बारे में बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म सिंबा रिलीज हुई. जिसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करते हुए 237 करोड़ की कमाई कर ली हैं. रोहित के इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान ने लीड रोल प्ले किया है.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau