'पिंक' के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने फिल्म की सफलता का श्रेय मेगास्टार अमिताभ बच्चन को दिया है। फिल्म को 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 'सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म' का पुरस्कार दिए जाने पर चौधरी ने कहा, 'अमिताभ बच्चन के कारण ही फिल्म व्यापक स्तर पर और काफी लोगों तक पहुंची।'
अमिताभ ने फिल्म में एक वकील का किरदार निभाया है। इसमें महिलाओं के अधिकार और सम्मान की बात उठाई गई है। अमिताभ ने 'पिंक' की पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म प्यार और विश्वास के आधार पर बनाई गई थी।
ये भी पढ़ें: In Pics: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा लहराते खेतों के बीच फरमा रहे इश्क
चौधरी ने कहा कि वह फिल्म बांग्ला भाषा में बनाना चाहते थे, लेकिन निर्माता शूजित सरकार और रॉनी लाहिड़ी ने इसे हिंदी में बनाने को कहा। चौधरी ने कहा, 'दर्शकों ने फिल्म को बेहद पसंद किया और अब हमें इसके लिए पुरस्कार भी मिल गया है। यह एक शानदार एहसास है।'
ये भी पढ़ें: कमल हासन के चेन्नई के घर में लगी आग, सुरक्षित बचाने के लिए स्टॉफ का किया धन्यवाद
Source : IANS