Earth Day पर दिया मिर्जा और आदित्य ठाकरे ने दादर बीच की सफाई की

आज दुनियाभर में मनाये जा रहे अर्थ डे के मौके पर गूगल ने शानदार डूडल बनाकर सन्देश भी दिया है। दुनियाभर के लोगों को इस मौके पर जागरूक किया जाता है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Earth Day पर दिया मिर्जा और आदित्य ठाकरे ने दादर बीच की सफाई की

दिया मिर्ज़ा और आदित्य ठाकरे (ANI)

Advertisment

आज दुनियाभर में मनाये जा रहे अर्थ डे के मौके पर गूगल ने शानदार डूडल बनाकर सन्देश दिया है। दुनियाभर के लोगों को इस मौके पर जागरूक किया जाता है।

अर्थ डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा और आदित्य ठाकरे ने मिलकर दादर बीच की सफाई की। 1970 में पहली बार अर्थ डे मनाया गया और विश्वभर में लोगों ने भविष्य सुरक्षित करने के लिए काम किया।

 और पढ़ें: ट्विंकल खन्ना ने एयरलाइन में मारे 7 मच्छर, यूजर्स ने कुछ ऐसे किया ट्रोल

इस मौके पर लाखों लोग मार्च निकालते है और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता फ़ैलाने का काम करते है। धरती को बचाने के लिए लोग पेड़ लगाते है और साफ़-सफाई के प्रति भी जागरूकता फैलाते है।

अर्थ डे का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण को कम करना और प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुक्सान से पृथ्वी को बचाना है।

 गूगल ने अर्थ डे को पर जानी-मानी ईथोलॉजिस्ट और संरक्षणकर्ता, डॉ. जेन गुडऑल को चुना है। गूगल डूडल में डॉ. जेन पृथ्वी के भविष्य के बारे में सन्देश दे रही हैं। इस कहानी में बता वह बता रहीं है कि हर कोई कैसे पर्यावरण को प्रभावित करता है।

और पढ़ें: पंजाबी लुक में अपनी मां के साथ सारा अली खान ने कराया फोटोशूट, तस्वीरें वायरल

Source : News Nation Bureau

mumbai Google earth day dadar beach
Advertisment
Advertisment
Advertisment