प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को विदेशी मुद्रा नियमों के कथित उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
उन्हें यह नोटिस 2011 में दिल्ली हवाईअड्डे पर उनसे अघोषित अमेरिकी डॉलर जब्त किए जाने के संबंध में जारी किया गया है.
ईडी के एक अधिकारी ने कहा, 'खान को विदेशी मुद्रा नियमों का कथित उल्लंघन करते हुए दो करोड़ रुपये की हेराफेरी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।'
ये भी पढ़ें: सारा अली खान..अनन्या पांडे...? कार्तिक आर्यन ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा
खबरों की मानें तोअगर जांच एजेंसी सिंगर के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उन्हें स्मगलिंग अमाउंट पर 300% जुर्माना देगा. वह जुर्माना नहीं देंगे तो उन्हें लुकआउट नोटिस दिया जाएगा. साथ ही भारत में उनके शोज पर बैन भी लगाया जा सकता है.
बता दें कि राहत फतेह अली खान ने 'मेरे रश्के कमर', 'आफरीन आफरीन', 'ओ रे पिया' और 'बोल न हल्के हल्के' जैसे कई गानें गाए हैं, जो आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं.
Source : News Nation Bureau