Advertisment

सेंसर बोर्ड ने बदला Cheat India फिल्म का नाम तो ऐसा रहा इमरान हाशमी का Reaction

फिल्म 'चीट इंडिया' (Cheat India) की रिलीज में महज कुछ दिन ही शेष रहने के कारण फिल्म के निर्माताओं को सेंसर बोर्ड के सुझाव पर फिल्म के नाम में बदलाव कर 'व्हाई चीट इंडिया' (Why Cheat India) करना पड़ा.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सेंसर बोर्ड ने बदला Cheat India फिल्म का नाम तो ऐसा रहा इमरान हाशमी का Reaction

'Why Cheat India' फिल्म के पोस्टर में इमरान हाशमी (फोटो: Twitter)

Advertisment

फिल्म 'चीट इंडिया' (Cheat India) की रिलीज में महज कुछ दिन ही शेष रहने के कारण फिल्म के निर्माताओं को सेंसर बोर्ड के सुझाव पर फिल्म के नाम में बदलाव कर 'व्हाई चीट इंडिया' (Why Cheat India) करना पड़ा. हालांकि, इसके अभिनेता व निर्माता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का कहना है कि यह 'अतार्किक' और 'हास्यास्पद' है. 'व्हाई चीट इंडिया' शिक्षा प्रणाली के बारे में है. फिल्म से इमरान बतौर निर्माता आगाज कर रहे हैं.

फिल्म की रिलीज के महज कुछ दिन पहले फिल्म के नाम में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर इमरान ने कहा, 'सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) के सदस्यों ने शीर्षक को भ्रामक पाया. उनके अनुसार, हमारी फिल्म भारत को नकारात्मक संदर्भ में दिखा रही है, लेकिन यह वही है.. जो हम दिखा रहे हैं. वह व्यवस्था का दर्पण है.. उन्हें इस बात को समझना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: #MeToo: एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने बीच में ही छोड़ी लड़ाई, विदेश हो गईं रवाना

उन्होंने कहा, 'आखिर में यह शिक्षा प्रणाली की खामियों को उजागर करती है. मौलिक रूप से, अगर सिस्टम में एक खुली और विश्लेषणात्मक सोच है, तो आप ऐसी अतार्किक बातें नहीं करेंगे. फिल्म के शीर्षक को अंतिम क्षण में बदलने का कोई मतलब नहीं है.'

हाशमी ने बताया, 'चीट इंडिया' टाइटल एक साल से रहा, सीबीएफसी ने हमारे सभी प्रोमो पहले ही मंजूर कर लिए थे, लेकिन अब उन्होंने जो किया है, वह बिल्कुल अतार्किक है. इसमें कोई तर्क नहीं है.'

हालांकि, उन्हें लगता है कि शीर्षक परिवर्तन फिल्म के मकसद को प्रभावित नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि दर्शक इतने परिपक्व हैं कि वे किसी खास फिल्म को जज कर सकते हैं.

Source : IANS

Emraan Hashmi Censor Board why cheat india cheat india
Advertisment
Advertisment