Advertisment

Aamir Khan का परिवार बॉलीवुड के काबिल नहीं!

फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट 'आमिर खान' (Aamir khan) इन दिनों चर्चाओं में बने हुए है. उनका फिल्मी करियर जितना सक्सेसफुल रहा है. वहीं उनके भाई फैसल खान (faisal khan) और भांजे इमरान खान (imran khan) का करियर नहीं रहा.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Aamir khan brother and nephew acting career

Aamir khan brother and nephew acting career( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट 'आमिर खान' (Aamir khan third marriage) और फातिमा सना शेख (fatima sana sheikh) की शादी को लेकर इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है. हर तरफ उनकी शादी होने के कयास लगाए जा रहे है. उनकी ये तीसरी शादी फैंस के बीच काफी हॉट टॉपिक बना हुआ है. तरह-तरह की बातें भी सामने आ रही है. वैसे बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान और फातिमा की वायरल हो रही तस्वीरों को फेक बताया जा रहा था. खैर, इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आमिर (aamir khan) खुद ही बता पाएंगे. तो, चलिए आज जरा पहले उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ चीजें आपको बता देते है. 

                                          publive-image

आमिर अब 55 साल के हो चुके है. एक्टर की पहली शादी 21 साल की उम्र में रीना दत्ता (nikah aamir khan) से हुई थी. उस टाइम पर रीना 19 साल की थी. इन दोनों की शादी करीब 16 साल तक चली. उसके बाद साल 2002 में दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया. कपल के दो बच्चे भी है. बेटे का नाम जुनैद और बेटी का इरा हैं. जो अब रीना के साथ रहते हैं. वहीं आमिर खान की दूसरी शादी 28 दिसंबर, 2005 को हुई थी. आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी की थी. आमिर खान ने करीब 15 साल पहले किरण राव से शादी की थी. जिसके बाद दोनों ने इसी साल तलाक ले लिया. 

                                           publive-image

ये तो हो गई आमिर खान (aamir khan latest news) के नीजि जीवन की बात. अब, जरा उनके भाई के फिल्मी करियर की बात कर लेते है. 

फैसल खान का फिल्मी करियर

ये तो जग-जाहिर है कि जितना बुलंद आमिर खान का करियर रहा है. उतना उनके भाई फैसल खान का नहीं रहा. फैजल के करियर की बात करें तो वो 'प्यार का मौसम', 'कयामत से कयामत तक' फिल्मों में दिखाई दिए थे. उन्होंने अपने पिता और चाचा के साथ सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया था. बाद में उन्होंने 'मदहोश', 'मेला', 'बॉर्डर हिंदुस्तान का' जैसी फिल्मों में एक्टिंग की, लेकिन उन्हें अपने भाई जितनी सफलता नहीं मिल पाई. 

                                            publive-image

इमरान खान का फिल्मी करियर 
इमरान खान के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक से की थी. उसके बाद उन्होंने किडनैप, लक, आई हेट लव स्टोरी, मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी फिल्मों में काम किया. आखिरी बार वह साल 2015 में फिल्म कट्टी बट्टी में नजर आए थे. साल 2018 में उनकी एक शार्ट फिल्म भी आई थी जिसका निर्देशन साल 2018 में उनकी एक शार्ट फिल्म भी आई थी जिसको उन्होंने खुद डायरेक्ट किया था. उन्होंने साल 2020 में एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया था.

                                             publive-image

ये कहना गलत नहीं होगा कि आमिर खान के फिल्मी करियर ने जिन बुलंदियों को छुआ है. उतना ही निराश फैंस फैसल खान और इमरान खान से हुए है. 

Aamir Khan Fatima Sana Sheikh aamir khan fatima sana sheikh aamir khan brother faisal khan aamir khan third marriage aamir khan third wife aamir khan mr perfectionist aamir khan third wedding aamir khan latest news aamir khan nephew imran khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment