बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल अपनी शादी और मातृत्व के बाद अपनी वापसी के लिए अच्छी कहानी और किरदार के तलाश में हैं. उन्होंने कहा, "मैं अच्छी कहानी और किरदार के लिए बिल्कुल तैयार हूं. अगर मैं कुछ करती हूं तो वह यर्थाथपूर्ण होनी चाहिए. मैं एक जैसे किरदार नहीं निभाना चाहती हूं जिन्हें मैं अपनी पिछली फिल्मों में निभा चुकी हूं."
एमटीवी आईडब्ल्यूएमबीयूजेडजेड डिजिटल अवॉर्ड्स में ईशा को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. इसके अलावा राम कमल मुखर्जी की शॉर्ट फिल्म 'केक वॉक' में ईशा के प्रदर्शन के लिए उन्हें सोसायटी आइकॉनिक इंडियन अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.
बॉलीवुड में ईशा ने साल 2002 में कोई मेरे दिल से पूछे से शुरुआत की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन लोगों को ईशा काफी पसंद आईं. वैसे पर्दे पर लोगों को उनकी जोड़ी तुषार कपूर के साथ काफी पसंद आती थी. गौरतलब है कि ईशा देओल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 'धूम', 'आंखें', 'जस्ट मैरिड', 'क्यों दिल ने कहा', 'कुछ तो है' जैसी फिल्मों में काम किया है.
बता दें इस साल जून में ईशा ने अपने दूसरी बेटी को जन्म दिया. ईशा ने अपनी नन्हीं गुड़िया का नाम मिराया तख्तानी रखा है. ईशा ने भरत तख्तानी से साल 2012 में शादी की थी. वहीं साल 2017 में ईशा ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम राध्या है.
Source : News Nation Bureau