AR Rahman Birthday: 'दिलीप कुमार' से AR Rahman बनने की कहानी, क्यों मौत को गले लगाना चाहते थे सिंगर?

आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस सिंगर ए.आर. रहमान अपना 55वां बर्थडे (ar rahman birthday) सेलिब्रेट कर रहे है. A.R.Rahman का जन्म 6 जनवरी 1967 को हुआ था. उन्होंने आज म्यूजक इंडस्ट्री में जिस मुकाम को हासिल किया है. उसका वर्णन करना ही बेहद मुश्किल है.

author-image
Megha Jain
New Update
AR Rahman Birthday

AR Rahman Birthday( Photo Credit : Instagram@arrahman)

Advertisment

आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस सिंगर ए.आर. रहमान अपना 55वां बर्थडे (ar rahman birthday) सेलिब्रेट कर रहे है. A.R.Rahman का जन्म 6 जनवरी 1967 को हुआ था. उन्होंने आज म्यूजक इंडस्ट्री में जिस मुकाम को हासिल किया है. उसका वर्णन करना ही बेहद मुश्किल है. रहमान ने न सिर्फ खुद ये मुकाम हासिल किया है बल्कि, म्यूजिक इंडस्ट्री को भी एक अलग लेवल पर लेकर गए है. वो अपने अभी तक के करियर में 6 नेशनल फिल्म अवार्ड, दो बार ऑस्कर अवार्ड, दो ग्रैमी अवार्ड, एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड, एक बाफ्टा अवार्ड और 17 साउथ इंडियन फिल्मों के लिए अवॉर्ड मिल चुके हैं.  आगे चलकर अभी और न जाने कितने ही अवॉर्ड्स उनके नाम होंगे. आज हम आपको उनके जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बताएंगे जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. 

                                                                    publive-image

'दिलीप कुमार' कैसे बने AR Rahman
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एक बार रहमान की बहन काफी बीमार हो गई थी. उसकी हालत (happy birthday ar rahman) इतनी खराब हो गई थी कि सभी डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया था. रहमान ने उसकी जिंदगी के लिए बहुत दुआएं मांगी थी. उस दौरान उनकी मुलाकात एक कादरी से हुई थी.उनकी सेवा करने के बाद रहमान की बहन पूरी तरह ठीक हो गई थी. इसके बाद से ही उन्होंने अपने परिवार के साथ इस्लाम धर्म (AR Rahman Religion) अपना लिया था और अपना नाम दिलीप कुमार से बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान उर्फ ए.आर. रहमान रख लिया था.

                                                                    publive-image

रहमान आत्महत्या के बारे में सोचते थे
एक इंटरव्यू के दौरान रहमान ने कहा था कि जब वे 25 साल के थे तो वे खुदखुशी करने के बारे में सोचते थे. क्योंकि वो खुद को असफल मानते थे. लेकिन, संगीत के शौक ने रहमान को इन हालातों से उबारा और अपने शौक को ही रहमान ने अपना पेशा बना लिया. साल 1991 में रहमान ने फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाना शुरू किया. फिल्ममेकर मणि रत्नम ने अपनी फिल्म 'रोजा' में उन्हें संगीत देने का मौका दिया. वहीं से रहमान (rahman birthday) कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते चले गए.  

                                                                    publive-image

फिल्मों में म्यूजिक नहीं देना चाहते थे
रहमान जब म्यूजिक सीख रहे थे तब उनके सर से पिता का साया उठ गया लेकिन रहमान ने हिम्मत नही हारी और संगीत का रियाज सीखना जारी रखा. रहमान ने हिम्मत नही हारी और संगीत का रियाज सीखना जारी रखा. रहमान कभी भी फिल्मों में संगीत देना नहीं चाहते थे. वे बैंड और नॉन-फिल्मी म्यूजिक तक सीमित रहना चाहते थे. लेकिन उन्हें फिल्म म्यूजिक चुनना पड़ा.

bollywood Ar Rahman AR Rahman Religion AR Rahman birthday birthday special happy birthday ar rahman ar rahman birthday 2022 rahman birthday 6 january ar rahman birthday
Advertisment
Advertisment
Advertisment