अनुपम खेर ने Tweet कर कहा- देश सुरक्षित हाथों में

अनुपम खेर ने इस पीएम के समारोह में अभिनेता अनिल कपूर, एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और जनरल बिपिन रावत के साथ एक फोटो ट्वीट की है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
अनुपम खेर ने Tweet कर कहा- देश सुरक्षित हाथों में

(फोटो- Twitter)

Advertisment

नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नेता और अभिनेता शामिल हुए. जानें मानें बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर भी इस समारोह में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के Tweet पर कुमार विश्वास ने कही ये बात

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस पीएम के समारोह में अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor), एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और जनरल बिपिन रावत के साथ एक फोटो ट्वीट की है.

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'पीएम नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह काफी शानदार रहा है. लेकिन सबसे शानदार और यादगार पल रहा- मेरा और अनिल (अनिल कपूर) का एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और जनरल बिपिन रावत ले मिलना रहा. उनसे केवल हाथ मिलाना ही सुरक्षा का एहसास दिलाता है. जय हिंद'

यह भी पढ़ें- BJP को मिली जीत पर शेखर कपूर ने पोस्ट की मोगैंबो की फोटो, Viral हुआ ट्वीट

मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने ली शपथ

नरेंद्र मोदी के भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने शपथ ली. मोदी मंत्री परिषद में कैबिनेट मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी और डा. हर्षवर्द्धन ने शपथ ली.

नई सरकार में सुषमा स्वराज, राज्यवर्द्धन सिंह राठौर और मेनका गांधी शामिल नहीं है.

यह भी पढ़ें- वामदलों सहित अन्य विपक्षी दलों ने शपथ ग्रहण से बनायी दूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में 20 नए चेहरों को जगह मिली है

एस जयशंकर, रमेश पोखियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, प्रहृलाद जोशी, अरविंद सावंत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वहीं, प्रहृलाद सिंह पटेल, जी कृष्‍ण रेड्डी, अनुराग ठाकुर, संजय सामराव धूतरो, देबोश्री चौधरी, कैलाश चौधरी, प्रताप चंद्र सारंगी, रामेश्‍वर तेली, नित्‍यानंद राय, रत्‍तन लाल कटारिया, वी मुरलीधरन, रेणुका सिंह सूरता, सोम प्रकाश, सुरेश अंगाडी को राज्य मंत्री के पद के लिए शपथ दिलाई गई. जबकि प्रहृलाद सिंह पटेल को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली
  • अनुपम खेर और अनिल कपूर भी इस समारोह में शामिल हुए
  • अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा ये

    Source : News Nation Bureau

    Narendra Modi Anil Kapoor Anupam Kher Bipin Rawat Anupam Kher tweet Birender Singh Dhanoa list of cabinet ministers cabinet ministers of india 2019
    Advertisment
    Advertisment
    Advertisment