पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Shot Dead) आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो अपने फैंस के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. गायक की हाल ही में गोली मारकर हत्या (Sidhu Moosewala Shot Dead) कर दी गई थी, जिसके बाद से उनके परिवार और फैंस पूरी तरह टूट गए हैं. उनको संभाल पाना काफी मुश्किल हो रहा है. आज सिंगर का जन्मदिन है. सिद्धू मूसेवाला अपनी गायकी के लिए जितना फेमस हुए थे, उतना ही वो गानों के चलते विवादों में भी आए थे. उनके गानों को लोगों ने खूब प्यार दिया था. उन्होंने अपनी किस्मत राजनीति में भी आजमाई थी. लेकिन उसमें वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. लेकिन गायकी में उनका सिक्का चलता था. आज फैंस उनके गानों के जरिए उनको याद कर रहे हैं. आज फैंस उनको याद करते हुए भावुक हो गए हैं.
यह भी जानिए - Rashmika Mandanna ने की Ranbir Kapoor की शिकायत, भड़क सकती हैं Alia Bhatt
आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को मनसा जिले के मूस गांव में हुआ था. उनका (who is sidhu moose wala in hindi ) असली नाम सुभदीप सिंह सिद्धू था. मूसेवाला के पिता भोला सिंह पूर्व सेनाधिकारी हैं. वहीं, उनकी मां चरन कौर गांव की सरपंच हैं. मूसेवाला ने छठी क्लास से हिप हॉप गाना सुनना शुरू कर दिया था. उन्होंने लुधियाना के हरविंदर बिट्टू से गाना सीखा था.
मूसेवाला ने गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. इस दौरान उन्होंने डीएवी कॉलेज फेस्ट में हिस्सा लिया था. दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (sidhu moose wala death) तुपक शकुर को अपना आदर्श मानते थे. सिद्धू मूसे वाला पंजाबी सिंगर थे और साथ ही गानों को लिखा भी करते थे.