फिल्म 'दंगल' से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) अक्सर किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. जिसकी वजह अक्सर उनकी पर्सनल लाइफ ही होती है. आए दिन फातिमा का नाम बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ जुड़ता रहता है. लेकिन फिलहाल वो अपने एक खुलासे (Fatima Sana Shaikh latest statement) के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने इस बयान में बताया है कि उन्हें लीड एक्टर बनने में डर लगता था. हालांकि, अब उन्होंने इस बात से डरना छोड़ दिया है. जिस बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है.
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh interview) से पूछा गया कि उन्होंने फिल्म में लीड एक्टर होने के अपने डर को कैसे दूर किया. जिस पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है...मुझे नहीं पता...अभी, कोविड भी हो गया... आपको भी लगता है. अभी कितना डरेगा इंसान." उन्होंने कहा कि कुछ समय पर आपको खुद पर भी विश्वास करने की जरूरत होती है. फातिमा बताती हैं कि वो ऐसी थी कि असफल हो जाती है तो हो जाती हैं. अगर कुछ नहीं करना होता है, तो नहीं करती हैं. लेकिन कम से कम कोशिश करना नहीं छोड़ती. उनका कहना है कि अपने आप न चलने से वो कब तक डर सकती हैं. जब आप जानते हैं कि साइकिल भी खुद से ही चलाना सीखना है. वो आगे कहती हैं, 'उन्हें खुशी है कि यह काम कर गया. मुझे खुशी है कि लोगों ने मेरी परफॉर्मेंस को पसंद किया.'
एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि अनुराग बसु ही थे, जिन्होंने उनमें कुछ आत्मविश्वास जगाया. फातिमा ने कहा, “जब मैं 'लूडो' फिल्म कर रही थी, तो दादा ने मुझे कॉन्फिडेंस दिया था. वह मुझसे कहते थे कि खुद पर शक करना बंद करो, तुम अच्छे हो.” वहीं, अनिल कपूर और निर्देशक राज सिंह चौधरी ने भी उन्हें ज्यादा न सोचने के लिए कहा था. उनका ये बयान इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने अपने आप को इस डर से बाहर (Fatima Sana Shaikh overcoming fear being lead actor) निकाला.