Femina Miss India 2023 Winner : नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) को 59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में मिस इंडिया (2023 Femina Miss India 2023 Winner) चुना गया. जिसके बाद वो मिस वर्ल्ड के अगले संस्करण के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इसके साथ ही स्ट्रेला थौनाओजम लुवांग सेकेंड रनर-अप और श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर-अप रहीं. राजस्थान के कोटा में रहने वाली 19 वर्षीय नंदिनी की जर्नी बेहद प्रेरणादायक रही है. नंदिनी गुप्ता कोटा, राजस्थान की मूल निवासी हैं, और जब वो छोटी बच्ची थीं, तभी से उनके अंदर कई सारी योग्यताएं थीं.
यह भी पढ़ें : Shriya Saran Post : श्रिया सरन का छलका दर्द, कहा - 8 महीने की बेटी को छोड़कर करनी पड़ रही थी शूटिंग
फेमिना मिस इंडिया 2023 -
मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 के रूप में, नंदिनी गुप्ता के पास आगे देखने के लिए बहुत कुछ है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करना और उनके दिल के करीब विभिन्न कारणों को बढ़ावा देना शामिल है. वो पहले से ही कई युवा महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल बन चुकी हैं, जो उनके नक्शेकदम पर चलने की ख्वाहिश रखती हैं.
नंदिनी गुप्ता की फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ताज हासिल करने की जर्नी सभी के लिए एक प्रेरणा है. उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा ने उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचने में मदद की है, और उनकी कहानी एक उदाहरण है कि कोई भी व्यक्ति दृढ़ता और सही दृष्टिकोण के साथ अपने सपनों को प्राप्त कर सकता है. वैसे ये बात कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने छोटी सी उम्र में इतना बड़ा अचीव किया है.
बताते चलें कि फेमिना मिस इंडिया 2023 (Femina Miss India 2023) इवेंट बीते दिन इंफाल, मणिपुर में आयोजित किया गया था. कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और अन्य जैसे सेलेब्स ने इस कार्यक्रम में खास प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : फिल्म 21 अप्रैल को होगी रिलीज, सलमान खान ने किया कंफर्म