Who Is Rishabh Sawhney: बॉलीवुड फिल्म फाइटर (Fighter) ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर लगातार चर्चा में हैं. फिल्म की स्टार कास्ट काफी शानदार है. फाइटर का ट्रेलर काफी रोमांचिक है जिसमें ऋतिक रोशन, (Hrithik Roshan) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) दमदार काम किया है. ट्रेलर में फिल्म की कहानी की एक झलक देखने को मिली है जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. हीरो और बाकी कलाकार से ज्यादा फाइटर के विलेन (Fighter Villain) की चर्चा हो रही है. ये ऐसा खूंखार आतंकी है जिसने फिल्म में ऋतिक रोशन को कड़ी टक्कर दी है. अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये शख्स कौन है?
फाइटर के ट्रेलर में एक खूंखार विलेन दिखाया गया है जो पाकिस्तानी आतंक है. वो भारतीय वायुसेना से सीधे जंग शुरू करता दिख रहा है. बदले में फिल्म के हीरो ऋतिक रोशन हैं जो अपने देश की आन-वान-शान के लिए जान देने को तैयार हैं. ये विलेन ऋतिक रोशन के अपोजिट है. विलेन का न सिर्फ अंदाज बल्कि लुक भी काफी भयानक है. ट्रेलर के एक सीन में ऋतिक रोशन और विलेन का फाइटिंग सीन भी शामिल है. फिल्म में हीरो और विलेन के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिलेगी.
फाइटर के विलेन की बात करें तो ये एक्टर ऋषभ साहनी (Rishabh Sawhney) हैं.ऋषभ की ये पहली फिल्म है जिसमें वो आंतकी का किरदार निभा रह हैं. ऋषभ का किरदार खतरनाक है उसकी एक आंख खराब है, लंबे बाल हैं और इरादे भारतीय वायुसेना को तबाह कर देने के हैं. ट्रेलर में ही ऋषभ अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को इम्प्रेस करते दिख रहे हैं.
ऋषभ साहनी के करियर की बात करें तो वो ओटीटी पर कुछ वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. इन सीरीज में भी उन्होंने अपनी डैशिंग पर्सनैलिटी के लिए वाहवाही लूटी थी. ऋषभ को आपने हॉट स्टार की वेब सीरीज 'द इम्पायर'में देखा होगा. वो पेशे से एक मॉडल रहे हैं. साथ ही उन्होंने थिएटर भी किया है. एक्टर अब बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. साहनी ने अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'बेस्टसेलर' में भी काम किया है.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फाइटर इसी महीने गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Source : News Nation Bureau