Advertisment

Who Is Rishabh Sawhney: कौन है फाइटर का विलेन...पाकिस्तानी आतंकी ने ऋतिक रोशन को दी टक्कर

Fighter Villain: अपकमिंग फिल्म फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो गया है इसमें फिल्म के विलेन ने सबका ध्यान खींचा है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये खूंखार पाकिस्तानी आतंकी कौन बना है?

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Fighter Villain

Fighter Villain( Photo Credit : social media)

Advertisment

Who Is Rishabh Sawhney: बॉलीवुड फिल्म फाइटर (Fighter) ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर लगातार चर्चा में हैं. फिल्म की स्टार कास्ट काफी शानदार है. फाइटर का ट्रेलर काफी रोमांचिक है जिसमें ऋतिक रोशन, (Hrithik Roshan) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) दमदार काम किया है. ट्रेलर में फिल्म की कहानी की एक झलक देखने को मिली है जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. हीरो और बाकी कलाकार से ज्यादा फाइटर के विलेन (Fighter Villain) की चर्चा हो रही है. ये ऐसा खूंखार आतंकी है जिसने फिल्म में ऋतिक रोशन को कड़ी टक्कर दी है. अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये शख्स कौन है? 

publive-image

फाइटर के ट्रेलर में एक खूंखार विलेन दिखाया गया है जो पाकिस्तानी आतंक है. वो भारतीय वायुसेना से सीधे जंग शुरू करता दिख रहा है. बदले में फिल्म के हीरो ऋतिक रोशन हैं जो अपने देश की आन-वान-शान के लिए जान देने को तैयार हैं. ये विलेन ऋतिक रोशन के अपोजिट है. विलेन का न सिर्फ अंदाज बल्कि लुक भी काफी भयानक है. ट्रेलर के एक सीन में ऋतिक रोशन और विलेन का फाइटिंग सीन भी शामिल है. फिल्म में हीरो और विलेन के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिलेगी.

फाइटर के विलेन की बात करें तो ये एक्टर ऋषभ साहनी (Rishabh Sawhney) हैं.ऋषभ की ये पहली फिल्म है जिसमें वो आंतकी का किरदार निभा रह हैं. ऋषभ का किरदार खतरनाक है उसकी एक आंख खराब है, लंबे बाल हैं और इरादे भारतीय वायुसेना को तबाह कर देने के हैं. ट्रेलर में ही ऋषभ अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को इम्प्रेस करते दिख रहे हैं. 

publive-image

ऋषभ साहनी के करियर की बात करें तो वो ओटीटी पर कुछ वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. इन सीरीज में भी उन्होंने अपनी डैशिंग पर्सनैलिटी के लिए वाहवाही लूटी थी. ऋषभ को आपने हॉट स्टार की वेब सीरीज 'द इम्पायर'में देखा होगा. वो पेशे से एक मॉडल रहे हैं. साथ ही उन्होंने थिएटर भी किया है. एक्टर अब बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. साहनी ने अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'बेस्टसेलर' में भी काम किया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rishabh Sawhney 🐢 (@rishabhsawhneyyyy)

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फाइटर इसी महीने गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

Source : News Nation Bureau

Anil Kapoor Deepika Padukone दीपिका पादुकोण Hrithik Roshan ऋतिक रोशन Siddharth Anand Fighter Rishabh Sawhney फाइटर का विलेन फाइटर विलेन सिद्धार्थ आनंद Who Is Rishabh Sawhney
Advertisment
Advertisment