'Bandit Shakuntala' का पोस्टर हुआ रिलीज, बड़े पर्दे पर दिखेगी मधुबनी की 'बैंडिट शकुंतला' की कहानी

इस फिल्म में एक ऐसी दुष्कर्म पीड़िता की कहानी है जिसका उसके ही रिश्तेदारों और साथी ग्रामीणों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और फिर वो अन्याय का बदला लेने के लिए हथियार उठाती है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Bandit Shakuntala

फिल्म बैंडिट शकुंतला( Photo Credit : फोटो- Twitter)

Advertisment

चर्चित निर्देशक हैदर काजमी बड़े पर्दे पर बिहार के मधुबनी की सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की एक सच्ची कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. आने वाली फिल्म 'बैंडिट शकुंतला' (Bandit Shakuntala) की पूरी शूटिंग भी बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में हुई है. निर्देशक हैदर काजमी ने बताया कि 'बैंडिट शकुंतला' (Bandit Shakuntala) बिहार के मधुबनी कस्बे की कहानी है. इस फिल्म में एक ऐसी दुष्कर्म पीड़िता की कहानी है जिसका उसके ही रिश्तेदारों और साथी ग्रामीणों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और फिर वो अन्याय का बदला लेने के लिए हथियार उठाती है. उन्होंने बताया कि इस बायोपिक की पूरी शूटिंग बिहार के जहानाबाद समेत अन्य लोकेशन पर हुई है.

यह भी पढ़ें: सनी लियोन ने 10 किलो की शर्ट पहनकर किया वर्कआउट, देखें Viral Video

View this post on Instagram

#banditshakuntala #bollywoodactor #bollywoodactoractress

A post shared by Bandit Shakuntala (@banditshakuntala) on

इस फिल्म में चर्चित अभिनेता अभिमन्यु सिंह के अलावा, ओमकार दास मानिकपुरी (पीपली लाइव फेम) भी एक प्रमुख किरदार में हैं. इस फिल्म की लीड किरदार खुद दस्यु शकंतुला हैं. फिल्म में हैदर काजमी भी अभिनय करते दिखेंगे. यूपीजे फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म की कहानी शिवराम यादव ने लिखी है.

यह भी पढ़ें: बिहार के गांव में फंसीं रतन राजपूत ने दिए घरेलू स्किन केयर टिप्स, देखें Video

फिल्म को लेकर अभिमन्यु ने कहा, 'मैंने लगभग 3 सप्ताह तक जहानाबाद के पास के गांव के इलाकों में शूटिंग की. यह फिल्म बिहार की सबसे खूंखार महिला डकैत - शकुंतला देवी की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है. फिल्म के बारे में दिलचस्प बात यह है कि शकुंतला देवी खुद मुख्य किरदार में हैं, जिनके साथ काम करने का अनुभव खास रहा.'

अभिनेता और निर्देशक हैदर काजमी ने कहा कि, 'मुझे यकीन है कि इस फिल्म के बाद अभिमन्यु सिंह अपने फिल्मी करियर की सबसे यादगार भूमिका के साथ दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाएगा. फिल्म दर्शकों को जोड़ने का काम करेगी.'

Source : IANS

Bandit Shakuntala
Advertisment
Advertisment
Advertisment