फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है. मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के निधन से पूरे देश में गम का माहौल है. 'फ्लाइंग सिख' के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण समेत कई हस्तियों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) का मिल्खा सिंह से बेहद खास नाता रहा है, फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में उनकी जिंदगी को फरहान ने पर्दे पर उतारा था. मिल्खा सिंह के निधन पर फरहान ने एक बेहद ही इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- फ्लाइंग सिख 'मिल्खा सिंह' के निधन पर बॉलीवुड भी गमगीन
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने मिल्खा सिंह (Milkha Singh) को श्रद्धांजलि देते हुए अपने नोट में लिखा, 'प्रिय मिल्खा जी, मेरा मन अभी भी यह स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि आप नहीं रहे. शायद यह मेरा जिद्दी स्वभाव है जो मुझे आपसे सीखने को मिला. वही जिद जिसमें दिमाग अगर किसी चीज को करने की ठान लेता है तो कभी हार नहीं मानता और सच यह है कि आप हमेशा जीवित रहेंगे क्योंकि आप बड़े दिल वाले, लोगों को प्यार करने वाले, जमीन से जुड़े इंसान थे.'
यह भी पढ़ें- 'Father's Day' से पहले उर्वशी रौतेला ने अपने पिता के लिए कही ये बात
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'आपने एक विचार एक सपने को सामने रखा, आपने दिखाया कि (आपके शब्दों में) मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प से कोई व्यक्ति नीचे से उठकर आसमान तक को छू सकता है. आपने हम सभी की जिंदगी को छुआ है जो भी लोग आपको एक पिता और एक दोस्त के रूप में जानते हैं उनके लिए यह एक आशीर्वाद की तरह था और जो लोग नहीं जानते उनके लिए आप हमेशा एक प्रेरणा स्रोत और सफलता में विनम्रता के प्रतीक बने रहेंगे. मैं आपको दिल से चाहता हूं.'
बता दें कि मिल्खा सिंह (Milkha Singh) ने शुक्रवार रात 11:30 बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली. इससे पहले 13 जून को उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर ने भी कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था. मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के परिवार में उनके बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और तीन बेटियां हैं.
HIGHLIGHTS
- मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में निधन
- मिल्खा सिंह के निधन पर भावुक हुए फरहान अख्तर
- चंडीगढ़ PGI में मिल्खा सिंह ने ली अंतिम सांस