Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection : 01 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की शुरुआत किया है. वहीं, अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' जैसी बड़ी फिल्म से क्लैश होने के बावजूद 'भूल भुलैया 3' ने पहले दिन ही 35.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही 'भूल भुलैया 3' फिल्म ने पहले ही दिन कई बड़े रिकॉर्ड बनाये आइए जानते हैं.
कार्तिक की सबसे बड़ी फिल्म
फेमस अभिनेता कार्तिक आर्यन पिछले 13 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर हैं. अभी तक उनकी किसी भी फिल्म ने पहले दिन 35 करोड़ रुपये का बिजनेस नहीं किया है. लेकिन 'भूल भुलैया 3' पहले दिन की कमाई के मामले में कार्तिक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की दूसरी बड़ी फिल्म
भूल भुलैया 3 साल 2024 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट तृप्ति डिमरी दिखी हैं. फिल्म‘एनिमल’ के बाद यह तृप्ति डिमरी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. साल 2023 में रिलीज हुई 'एनिमल' ने पहले दिन हिंदी में 54.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और तमाम भारतीय भाषाओं को को मिलाकर कुल 63.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
बॉलीवुड की तीसरी बड़ी ओपनर
श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' और अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' के बाद 'भूल भुलैया 3' साल 2024 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. 'स्त्री 2' ने पहले दिन 55.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं 'सिंघम अगेन' ने राजसी डे पर 43.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
हॉरर कॉमेडी
'भूल भुलैया 3' हॉरर कॉमेडी जॉनर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है. पहले नंबर पर है 'स्त्री 2'. अब तक हॉरर कॉमेडी जॉनर की किसी भी फिल्म ने पहले दिन इन दोनों फिल्मों से ज्यादा कमाई नहीं की है.
'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी की बड़ी फिल्म
पहले दिन की कमाई में 'भूल भुलैया 3' अपनी फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म 'भूल भुलैया' की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. पहले पार्ट ने पहले दिन 3.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं 2022 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2' ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)