Rajkumar Kumar Kohli Passes Away at 93: बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक राजकुमार कोहली नहीं रहे. 93 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक है. राजकुमार कोहली ने 'जानी दुश्मन' से लेकर 'राज तिलक' और 'बदले की आग' तक कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. उनके निधन से न सिर्फ उनके परिवार में बल्कि सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच भी शोक की लहर है. उनके बेटे और बिग बॉस 7 के प्रतियोगी ने अभी तक अपने पिता के निधन को लेकर मीडिया में कुछ नहीं कहा है.
नहाते हुए पड़ा दिल का दौरा
हालांकि, डायरेक्टर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, राज कुमार कोहली नहाने गए थे, लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आए तो उनके बेटे और एक्टर अरमान कोहली दरवाजा तोड़कर अंदर गए, जहां उनके पिता बेहोश पड़े थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
राजकुमार कोहली का वर्क फ्रंट
राजकुमार कोहली कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे 1966 की फिल्म 'दुल्ला भट्टी' और 1970 के दशक की दारा सिंह स्टारर फिल्म 'लुटेरा' का निर्देशन करने के लिए प्रसिद्ध थे. उनके और पॉपुलर फिल्मों में नागिन (1976), जानी दुश्मन (1979), बदले की आग, नौकर बीवी का और राज तिलक (1984) जैसी कलाकारों वाली फिल्में शामिल हैं. उनकी फिल्मों में अक्सर सुनील दत्त, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और एक्ट्रेस रीना रॉय और अनीता राज जैसे अभिनेता शामिल होते थे.
राजकुमार कोहली की बेटे अरमान कोहली के साथ फिल्में
राजकुमार के बेटे अरमान कोहली ने अपने पिता की 1992 की फिल्म विद्रोही से एक लीड अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की थी. राजकुमार कोहली ने औलाद के दुश्मन (1993) और क़हर (1997) में अपने बेटे को फिर से निर्देशित किया. उन्होंने 'जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी' भी बनाई थी, जिसमें सनी देओल और अक्षय कुमार के अलावा अरमान भी थे.अपने बॉलीवुड करियर के असफल होने के बाद, अरमान ने 2013 में रियलिटी शो बिग बॉस 7 में भाग लिया था. सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो में अपने समय के दौरान वह एक जाना-माना नाम बन गए. उन्होंने शो में को-कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी ध्यान खींचा. अरमान बिग बॉस 7 के फाइनलिस्ट में से एक थे.
यह भी पढ़ें - Orry In Bigg Boss: सलमान खान से मिले ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि, क्या बिग बॉस में एंट्री लेने को हैं तैयार?
निर्माता-निर्देशक का अंतिम संस्कार आज यानी 24 नवंबर 2023 की शाम को किया जाएगा.