फेमस फिल्म निर्माता व निर्देशक मृणाल सेन का 95 साल की आयु में निधन हो गया है. 14 मई 1923 में फरीदपुर नामक शहर में जन्में मृणाल की ज्यादातर फिल्में बांग्ला भाषा में थी. उन्होंने 1955 में अपनी फीचर फिल्म रातभोर बनाई. ये फिल्म बंगाल के सुपरस्टार उत्तम कुमार की पहली फिल्म थी. 1976 में रिलीज हुई मिथुन चक्रवर्ती की डेब्यू फिल्म मृगया को मृणाल ने ही बनाया था. इस फिल्म के लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. वहीं मृणाल को भी इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था.
मृणाल सेन को भारत सरकार द्वारा 1981 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था. वहीं इसके बाद उन्हें पद्म विभूषण और 2005 में दादा साहब फाल्के अवार्ड मिला. मृणाल 1998 से 2000 तक मानक संसद सदस्य भी रहे.
लेकिन 'बाइशे श्रावण' ने उनको अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि दिलाई. साल 2000 में उन्हें रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने ऑर्डर ऑफ फ्रेंडशिप सम्मान से सम्मानित किया. इसके अलावा उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्रतिस्पार्धाओं में जज व ज्यूरी की भूमिका भी निभाई है.
Source : News Nation Bureau