अब महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस पर बनेगी फिल्म, खुलेंगे कई गहरे राज

बॉलीवुड गायक से राजनेता बने बाबुल सुप्रियो भी 'गुमनामी' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अब महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस पर बनेगी फिल्म, खुलेंगे कई गहरे राज
Advertisment

फिल्म 'गुमनामी' की शूटिंग मंगलवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में शुरू हुई. यह फिल्म 'गुमनामी बाबा' नाम के एक रहस्यमयी व्यक्ति पर आधारित है जिसके बारे में कुछ लोगों की यह भी धारणा है कि यही महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस थे.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी इसे निर्देशित कर रहे हैं और मशहूर अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं. मुखर्जी ने ट्वीट किया, "आज हमने फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की, महाकाल हमें अपना आशीर्वाद दें."

इससे पहले श्रीजीत ने कहा था कि बॉलीवुड गायक से राजनेता बने बाबुल सुप्रियो भी 'गुमनामी' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

सुप्रियो ने ट्वीट किया, "कैप्टन बैटन (श्रीजीत मुखर्जी) के तहत आज शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग के लिए इसकी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं. खासतौर पर, मैं इसलिए भी और ज्यादा खुश हूं क्योंकि मुहूर्त शूटिंग की शुरुआत मेरे निवार्चन क्षेत्र आसानसोल के अंडाल एअरपोर्ट पर होगी."

फिल्म की घोषणा होने के बाद दिवंगत नेताजी के पोते चंद्र कुमार बोस ने कहा था कि किसी दस्तावेज या फोटोग्राफी साक्ष्य के बिना नेताजी को 'गुमनामी बाबा' कहना एक अपराध है.यह फिल्म इसी साल दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज होगी.

Source : IANS

Netaji film on netaji subhas chandra bose film gumnaami subhas chandra bose
Advertisment
Advertisment
Advertisment