बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. फिल्म का कलेक्शन पांचवे दिन 50 करोड़ के पार पहुंच चुका है. बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर (Anupam Kher) मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर और पल्लवी जोशी जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म की कहानी 1990 में हुए नरसंहार और कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को बयां करती है.
यह भी पढ़ें: सुहैब इलियासी की बेटी का सचिन तेंदुलकर की बेटी से है खास कनेक्शन
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने ट्वीट कर लिखा, '#TheKashmirFiles बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह है....Fantastic Trending, फुटफॉल्स, ऑक्यूपेंसी, नंबर्स सभी चीजों में इजाफा हो रहा है...पांचवा दिन बाकी दिनों से और भी ज्यादा... ब्लॉकबस्टर...शुक्रवार 3.55 करोड़, शनिवार 8.50 करोड़, रविवार 15.10 करोड़, सोमवार 15.05 करोड़, मंगलवार 18 करोड़, टोटल- 60.20 करोड़.'
11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भी इस फिल्म को लेकर बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि ऐसी अच्छी फिल्में समय-समय पर बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में सच को सामने लेकर आती है. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है.