फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का बॉक्स ऑफिस तूफान लगातार बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म 100 करोड़ के क्लब के बेहद करीब पहुंच चुकी है. फिल्म ने सातवें दिन 18.05 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर 97.30 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस देख लोग हैरान हैं और इसके बार में कोई भी भविष्यवाणी करने से बच रहे हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर और पल्लवी जोशी की 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है.
यह भी पढ़ें: होली पर मनोरंजन का डबल धमाका, रिलीज हुईं ये फिल्में और सीरीज
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर लिखा, '#TheKashmirFiles ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर्स की श्रेणी में शामिल हो गई है... फिल्म आज 100 करोड़ पार कर जाएगी. शुक्रवार 3.55 करोड़, शनिवार 8.50 करोड़, रविवार 15.10 करोड़, सोमवार 15.05 करोड़, मंगलवार 18 करोड़, बुधवार 19.05 करोड़, गुरुवार 18.05 करोड़. कुल 97.30 करोड़.'
बता दें कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म को जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी से काफी फायदा मिल रहा है. कई राजनेता फिल्म को देखने की लोगों से गुजारिश कर चुके हैं. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम ने देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. 1990 में कश्मीरी पंडितों द्वारा कश्मीर विद्रोह के दौरान सहे गए क्रूर कष्टों की सच्ची कहानी बयां करती ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है.