डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2022 (Danube Properties Filmfare OTT Awards 2022) आज रात आयोजित हुआ और ओटीटी स्पेस पर राज करने वाले कई चेहरों ने इसमें भाग लिया. रेड कार्पेट पर भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), विद्या बालन (Vidya Balan), नेहा धूपिया (Neha Dhupia), रवीना टंडन (Ravina Tandon), अनिल कपूर (Anil Kapoor), साक्षी तंवर (Sakshi Tanvar), हर्षवर्धन कपूर (Harshvasrdhan Kapoor) और कई अन्य हस्तियां मौजूद थीं. इस इवेंट के दौरान स्टार्स को उनके बेहतरीन काम के लिए अवार्ड भी दिया गया.
आपको बता दें कि, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को बेस्ट वेब फिल्म के लिए 'बेस्ट एक्टर (मेल) का पुरस्कार मिला, जबकि तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने 'लूप लपेटा' के लिए 'बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल)' का पुरस्कार जीता. साथ ही बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता.
यह भी पढ़ें - Actresses who faced backlash : ये एक्ट्रेसेस पहुंचा चुकीं हैं लोगों की भावनाओं को ठेस! लगे हैं ऐसे आरोप
इसके अलावा, बेस्ट एक्टर मेल (ड्रामा) 'रॉकेट बॉयज' (Rocket Boys) के लिए इश्कवाक सिंह (Ishwak Singh) को मिला है, जबकि साक्षी तंवर को बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल ड्रामा का अवार्ड मिला . साथ ही, मिथिला पालकर और जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने 'लिटिल थिंग्स सीजन 4' (Little Things Season 4) और 'पंचायत' (Panchayat) सीजन 2 के लिए बेस्ट एक्टर महिला और पुरुष (कॉमेडी) का पुरस्कार जीता.
यह भी पढ़ें - Controversies : Shahrukh Khan से पहले इन बॉलीवुड सेलेब्स को भी मिल चुकी है धमकी, फिल्में रहीं वजह
इन सब के बीच सबसे ज्यादा अवार्ड्स जीतके बाजी वेब सिरीज रॉकेट बॉयज ने मारी. बता दें कि, इस सिरीज ने कुल 6 अवार्ड्स अपने नाम किए हैं. इन अवार्ड्स में बेस्ट स्क्रीनप्ले सीरीज , ओरिजिनल , बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन सीरीज, बेस्ट सिनेमैटोग्राफर और बेस्ट वीएफएक्स शामिल हैं. साथ ही, साल 2022 की बेस्ट ओटीटी सीरीज 'रॉकेट बॉयज' (Rocket Boys) को चुना गया है.