फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) लगातार लोगों के बीच सुर्खियों में बनी हुई है. जिसको लेकर जहां कुछ लोगों की तरफ से सराहना मिल रही है. वहीं, कई लोग फिल्म पर नेगेटिव कमेंट्स भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में नेता शरद पवार (Sharad Pawar) का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने फिल्म को लेकर कहा है कि देश को एकजुट करने वाले लोग ही इसे देखने की अपील कर रहे हैं. जिस पर अब प्रतीक्रिया देते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) का बयान सामने आया है. उन्होंने रिएक्शन देते हुए शरद पवार को लताड़ लगाई है. उनका बयान अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, शरद पवार (Sharad Pawar on The Kashmir Files) ने बीते दिनों कहा था कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग की ही इजाजत नहीं दी जानी चाहिए थी. लेकिन इसे टैक्स फ्री कर दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों पर देश को एकजुट करने की जिम्मेदारी है, वे ही इस फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं. उनका ये बयान उस दौरान काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. जिसके बाद अब अशोक पंडित ने उस पर अपनी प्रतीक्रिया दी है.
आदरणीय @PawarSpeaks जी ! मैं एक कश्मीरी हिंदू हूँ और आप से मेरी मातृभूमि (कश्मीर) की क़सम खाकर कहना चाहता हूँ कि #kashmirifiles में जो भी कुछ दिखाया गया है वो १०० % सत्य है ! हमारा नरसंघार हुआ था !अगर हमारे लिए कुछ कर नहीं सकते तो मत करिए लेकिन हमारे ज़ख्मों पर मिर्च मत छिड़किए ! pic.twitter.com/74xPgl54QS
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 1, 2022
अशोक पंडित (Ashoke Pandit Replied to Sharad Pawar) ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर अपनी बात रखी. जिसमें उन्होंने कहा, 'आदरणीय शरद पवार जी! मैं एक कश्मीरी हिंदू हूं और अपनी मातृभूमि कश्मीर की कसम खाकर आपसे कहना चाहता हूं कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में जो कुछ भी दिखाया गया है, वो 100% सच है! हमारा नरसंघार हुआ था! अगर हमारे लिए कुछ कर नहीं सकते, तो मत करिए. लेकिन हमारे जख्मों पर मिर्च मत छिड़किए!' इसके साथ उन्होंने कुछ लोगों की तस्वीर शेयर की है. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कश्मीरियों के पलायन के दौरान की तस्वीरें हैं.
बता दें कि शरद पवार के कमेंट पर अशोक पंडित के इस पलटवार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. अशोक पंडित (Ashoke Pandit Tweet) के इस ट्वीट पर लाइक्स की बारिश हो गई है. साथ ही लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. वहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके खिलाफ भी कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, 'आप लोग हिंदू के नाम पर कलंक हो'. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'हां पंडित जी आपने सत्य दिखाया है. लेकिन बस उतना ही, जितने से तुम्हारे अब्बा को फायदा हो.'