बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई में है. इस बीच, 8 जून को महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के बीच व्हाट्सअप चैट लीक हो गई है, जिस पर इस वक्त चर्चा जोरों पर है. चैट के वायरल होते ही ट्विटर पर यूजर्स ने महेश भट्ट को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोग यह कहने लगे कि इनके जैसा इंसान इज्जत के लायक नहीं है.
चैट से यह पता लगता है कि यह शायद उस दिन की होगी, जिस दिन रिया ने अपने बॉयफ्रेंड सुशांत का घर छोड़ा था. व्हाट्सअप पर दोनों के बीच हुई इस बातचीत से यह भी बात सामने आती है कि रिया के पिता सुशांत संग उनके रिश्ते से खुश नहीं थे और भट्ट ने उन्हें इससे दूर हो जाने की सलाह दी थी.
यह भी पढ़ें: आयशा आगे बढ़ गई सर... रिया और महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट से खुले कई राज
यूजर्स ने आरोप लगाए कि वह महेश भट्ट ही थे, जिन्होंने सुशांत की मौत के बाद उनके तनावग्रस्त रहने की बात सबसे पहले कही थी. ठीक वैसे ही, जैसे कि पहले वह परवीन बॉबी के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बात कर चुके हैं.
एक यूजर ने ट्वीट किया, 'परवीन बॉबी डिप्रेशन में थीं. दिव्या भारती डिप्रेशन में थीं. जिया खान डिप्रेशन में थीं. सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में थे. सभी डिप्रेशन में थे और इस वजह से इन्होंने आत्महत्या कर लीं. हैशटैगमहेश भट्ट, षड्यंत्र को छिपाने के लिए सभी पर एक ही टैग मत थोपो कि सभी डिप्रेशन में थे और मानसिक रूप से अस्वस्थ थे.'
यह भी पढ़ें: 'लगावेलू जब लिपिस्टिक...' गाने से नेहा कक्कड़ ने मचाया धमाल, दर्शकों ने लुटाया प्यार
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह महेश भट्ट खुद पागल है और दूसरों को तनावग्रस्त बताता रहता है. परवीन बॉबी को भी इसने यही बताया था और फिर इसने सुशांत के साथ भी गेम खेलने की कोशिश की. हैशटैगसुशांत सिंह राजपूत हैशटैगमहेशभट्ट हैशटैगसीबीआई हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर.'
किसी और ने लिखा, 'हैशटैगमहेशभट्ट, वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करनी चाहिए और उनकी इज्जत की जानी चाहिए, लेकिन महेश भट्ट जैसे नागरिकों पर क्या कहेंगे आप? युवा पीढ़ी उनके लिए शर्मशार है.' गुरुवार को रिपोर्टों में इस बात का भी खुलासा हुआ कि सुशांत के पोस्टमार्टम के वक्त रिया कूपर हॉस्पिटल में ही थीं. लोगों का कहना है कि इस वक्त महेश भट्ट भी उनके साथ होंगे.एक ने लिखा, 'अस्पताल के अंदर रिया को जाने की इजाजत किसने दी? वह वहां 45 मिनट तक थी. इस दौरान वह कर क्या रही थी? जरूर सबूतों को मिटा रही होगी..हैशटैगमहेशभट्ट हैशटैगरियाताई.'
Source : IANS