सुशांत सिंह राजपूत के बहाने इस फिल्ममेकर ने उठाया ऑस्कर का मुद्दा, कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की खबरें एक बार फिर जोर पकड़ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
vivek ranjan agnihotri tweet

विवेक रंजन अग्निहोत्री ट्वीट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आज मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की खबरें एक बार फिर जोर पकड़ रही हैं. एक तरफ जहां कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक वीडियो शेयर करते हुए बॉलीवुड के कुछ लोगों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है. वहीं 'द ताशकंद फाइल्स' बनाने वाले फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने भी एक पोस्ट शेयर कर के एक बार फिर ऑस्कर की याद दिला दी.

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने एक खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'द ताशकंद फाइल्स' फिल्म 'गली बॉय' की जगह ऑस्कर में भारत की ओर से जानी चाहिए थी.'

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को टीवी इंडस्ट्री में लांच करने वालीं एकता कपूर ने लिखा नोट, कही ये बात

वहीं विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, 'रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई डरता हूँ कहीं खुश्क न हो जाए समुन्दर राख अपनी कभी आप बहाता नहीं कोई.'

बता दें कि आज कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने वीडियो में कई ऐसे सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि वाहियात फिल्म को सारे अवॉर्ड मिलते हैं. 'छिछोरे' जैसी फिल्म को कोई अवॉर्ड नहीं मिला. गली बॉय जैसी एक वाहियात फिल्म को कई अवॉर्ड मिलते हैं. हमें आपसे कुछ नहीं चाहिए, लेकिन हम जो काम करते हैं, कम से कम उसकी सराहना तो करिए. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इस बात के बाद से सोशल मीडिया पर 'गली बॉय' भी ट्रेंड होने लगी है.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर आया इस प्रोड्यूसर का रिएक्शन, कहा- आप नजरें चुराते हैं और खिल्ली भी उड़ाते हैं

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बालाजी टेलीफिल्म्स के धारावाहिक 'किस देश में है मेरा दिल' के साथ बतौर टेलीविजन अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में 'पवित्र रिश्ता' से उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की.

Source : News Nation Bureau

Sushant Singh Rajput Gully Boy Vivek Ranjan Agnihotri
Advertisment
Advertisment
Advertisment