सिंगर कनिका कपूर (Kanika kapoor)का कोरोना का इलाज चल रहा है. लेकिन उनपर लगातार हमला किया जा रहा है. कनिका कपूर पर एफआईआर भी दर्ज हो चुका है. इस बीच मिनी माथुर उनके साथ खड़ी नजर आई हैं. अपनी बात बेबाकी से रखे जाने के लिए मशहूर मिनी माथुर कहा कि उनपर एफआईआर दर्ज करना गलत है. उन्हें फंसाया जा रहा है.
एक्ट्रेस मिनी माथुर (Mini Mathur) ने ट्वीट करके कहा, 'मैं कनिका कपूर को निजी तौर पर नहीं जानती. लेकिन कोई जानबूझ कर अपने बच्चों और माता-पिता को मुश्किल में क्यों डालेगा? क्या मुझे लगता है कि वो गैर-जिम्मेदार थीं और उन्हें चीजों का पता नहीं था? हां. लेकिन क्या वो आरोपी या गलत है? नहीं. उनके खिलाफ FIR करना उन्हें फंसाया जा रहा है. थोड़ी दया दिखाओ. वो बीमारी है.'
I don’t know @TheKanikakapoor personally. But why would anyone put her kids & parents to risk KNOWINGLY?
Do I think she was irresponsible & ill informed?
YES.
Is she criminal & Immoral ? NO.
The FIR is like a witch-hunt !
Be compassionate. She is ill.— Mini Mathur (@minimathur) March 21, 2020
मिनी माथुर ने एक के बाद एक ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने ट्रोल करने वालों का भी जवाब दिया. एक ट्विटर यूजर ने जब कहा कि बॉलीवुड के लोगों बिल्कुल जिम्मेदार नहीं है और पांच साल के बच्चे की तरह व्यवहार करते हैं. इसपर मिनी माथुर ने कहा कि बॉलीवुड के लोग , हां बिल्कुल तुम बड़े जिम्मेदार लगते हो.
और पढ़ें:कोविड-19 से ऐसे निपटें जो उदाहरण बने : पल्लवी जोशी ने की अपील
एक यूजर्स ने कहा कि बॉलीवुड के लोगों को जिम्मेदार हो जाना चाहिए. तुम लोग भारत को यू ही ले लेते हो. पब्लिक फिगर होने का ये मतलब नहीं कि खुद को मासूम प्रोजेक्ट करों. इस पर मिनी माथुर ने कहा, 'बॉलीवुड के लोग' वास्तव में. मैं अब मुस्तैद हो जाऊंगी. आप देश के लिए पर्याप्त जिम्मेदार हैं.'
“Bollywood peoples” indeed. I’m going now be be agile. You seem responsible enough for the country 😁 https://t.co/hggOlrlqrU
— Mini Mathur (@minimathur) March 22, 2020
इसके साथ ही मिनी माथुर ने ट्रोल्स की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें गोबर पर भिनकने वाली मक्खी बताया. उन्होंने लिखा, 'ट्विटर ट्रोल्स गोबर पर भिनकने वाली उन मक्खियों की तरह हैं, जो एक फल के टुकड़े पर टूट पड़ने का इन्तजार करती हैं. मैं खुश हूं कि मैं कुछ कुछ समय में ट्वीट करके उनका पेट भरती हूं.'
Twitter trolls are a swarm of shit flies waiting to devour a piece of fruit. Im glad I can tweet & feed them once in a while 😊
— Mini Mathur (@minimathur) March 22, 2020
बता दें कुछ वक्त पहले कनिका कपूर लंदन से वापस इंडिया लौटी थीं. उसके बाद उन्होंने कई पार्टियों में हिस्सा लिया था. उनके पॉजिटिव आने के बाद उनकी पार्टी में शामिल हुईं कई हस्तियों ने भी अपना टेस्ट करवाया, लेकिन उसमें सभी का टेस्ट नेगेटिव पाया गया है. इन हस्तियों में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह का भी नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें:'बाहुबली' भी डरा कोरोना वायरस से, खुद को किया 14 दिन के लिए घर में बंद
कनिका कपूर पर लापरवाही बरतने और धोखा देने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है. हाल ही में कनिका कपूर के सपोर्ट में सोनम कपूर भी आई थीं. सोनम कपूर ने कनिका के बारे में बात करते हुए ट्वीट किया, 'हैलो दोस्तों, कनिका कपूर 9 तारीख को भारत वापस आई. उस समय देश में सेल्फ आइसोलेशन में कोई नहीं था, बल्कि सब होली खेल रहे थे.'
कनिका कपूर का साथ देने के बाद सोनम कपूर भी ट्रोल करने वालों के निशाने पर आ गई थीं.
Source : News Nation Bureau