Advertisment

जॉन-सोनाक्षी के एक्शन के साथ रिलीज हुए फोर्स 2 के दमदार पोस्टर्स

साल 2011 में जॉन अब्राहम की धमाकेदार एक्शन फिल्म फोर्स का सीक्वल फोर्स 2 बनकर तैयार है। बुधवार को फुल एक्शन पैक फिल्म के दो पोस्टर्स रिलीज किये गये।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
जॉन-सोनाक्षी के एक्शन के साथ रिलीज हुए फोर्स 2 के दमदार पोस्टर्स
Advertisment

साल 2011 में जॉन अब्राहम की धमाकेदार एक्शन फिल्म फोर्स का सीक्वल फोर्स 2 बनकर तैयार है। बुधवार को फुल एक्शन पैक फिल्म के दो पोस्टर्स रिलीज किये गये। जिसमें जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा फुलटू एक्शन अवतार में दिख रहे हैं। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी।

दूसरे पोस्टर में सोनाक्षी काफी दमदार लग रही हैं। जॉन ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि फोर्स 2 में सोनाक्षी ने काफी एक्शन सीन्स किए हैं। यहां तक की उन्होंने कोई बॉडी डबल का भी इस्तेमाल किया है।

गौरतलब है कि यह फिल्म 2011 के जॉन-जेनेलिया स्टारर 'फोर्स' का सीक्वल है। इस बार एसीपी यशवर्द्धन और ज्यादा टफ और इंटेंस लुक में नजर आएंगे। जॉन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इस बार यशवर्द्धन डबल फोर्स से आएगा। पोस्टर पर लिखा हुआ ‘The R.A.W Truth’ और ज्यादा सस्पेंस क्रिएट करता है।

Force 2 Sonakshi Sinha poster John Abraham
Advertisment
Advertisment
Advertisment