दिग्गज भारतीय राजनेता रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) अब नहीं रहीं. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरा देश शोकाकुल हो गया. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार रात को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट से सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर शोक जताया है.
इसके साथ ही रितेश देशमुख ने सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के साथ का एक पुराना किस्सा भी शेयर किया. रितेश देशमुख ने बताया कि साल 2001 में उन्हें सुषमा स्वराज से मिलने का मौका मिला था. रितेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे 2001 में सुषमा स्वराज जी से मिलने का सौभाग्य मिला, जब उन्होंने #RamojiFilmCity का दौरा किया, यहां जेनेलिया और मैं हमारी फिल्म Tujhe Meri Kasam की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने हमें आशीर्वाद दिया और हमारी सफलता की कामना की. हम उस वक्त युवा थे और उन्होंने हमें प्रेरित किया. शुक्रिया मैम.'
यह भी पढ़ें- हनीमून की तस्वीरों पर Troll हुईं नुसरत जहां, यूजर्स बोले- सिर्फ घूमना आता है
I had the good fortune of meeting #sushmaswaraj ji (Minister I&B) in 2001 when she visited #RamojiFilmCity where @geneliad & me were shooting for our debut film #TujheMeriKasam-she blessed us & wished us success, as newcomers it energised & encouraged us-ThkYou for your grace mam
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 6, 2019
वहीं रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान हो गई हूं. वह एक महान नेता थीं. सभी उनसे प्यार करते थे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'
यह भी पढ़ें- सुषमा स्वराज के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, ऐसे दी श्रद्धांजलि
Shocked and completely gutted to hear of the sudden demise of #SushmaSwaraj ji.She was a great leader,an astute stateswoman,above all a kindhearted person.Loved by all.Deepest condolences to her family & loved ones.Prayers for her soul. Om Shanti 🙏 #RIPSushmaJi
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 6, 2019
सुषमा स्वराज देश की पहली फुलटाइम महिला विदेश मंत्री थीं. उनसे पहले इंदिरा गांधी भी 2 बार विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं लेकिन उस दौरान वो प्रधानमंत्री भी थी. सुषमा स्वराज पहली महिला थीं जिन्होंने फुलटाइम विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली. बतौर विदेश मंत्री उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. ऑफिस की लंबी-लंबी लाइनों के बजाय महज एक ट्वीट से लोगों की मदद करने का काम सुषमा स्वराज ने किया. देश विदेश में रहने वाले भारतीय किसी भी दिक्कत में ट्वीट के सहारे उनकी मदद लेते रहे हैं.
Source : News Nation Bureau