आज बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मंदाकिनी अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं. मंदाकिनी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसस में से एक हैं. उन्हें राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से फेम मिली थी, जिसमें उन्होंने राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर के साथ काम किया था. एक्ट्रेस अपनी डेब्यू फिल्म में बोल्ड सीन्स देने के लिए काफी चर्चा का हिस्सा रही थीं. मंदाकिनी के चांद जैसे चेहरे और नीली आंखों के हर तरफ दीवाने थे. उन्ही में से एक दीवाना था मुंबई का डॉन दाऊद इब्राहिम. सत्ता कई लोगों को यहां तक कि बॉलीवुड हस्तियों को भी आकर्षित करती है. ऐसा कहा जाता है कि हर किसी को सत्ता पसंद होती है और अंडरवर्ल्ड के पास जो महान शक्तियां हैं, वह और किसके पास हो सकती हैं? ऐसी कई एक्ट्रेसस हैं जो भारत के अंडरवर्ल्ड आतंकियों की प्रेमिका रही हैं. दाऊद इब्राहिम का भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसस के साथ रिश्ता था. लेकिन, उनकी सबसे मशहूर प्रेम कहानियों में से एक मंदाकिनी के साथ है. वह उस समय बी-टाउन की सबसे खूबसूरती एक्ट्रेस थीं.
कौन हैं दाऊद इब्राहिम और मंदाकिनी?
दाऊद इब्राहिम का जन्म 26 दिसंबर 1955 को हुआ था. वह एक भारतीय माफिया-गैंगस्टर है. वह डोंगरी, मुंबई से भी एक वांछित आतंकवादी है. दाऊद इब्राहिम पर भारत में एक विशाल अवैध साम्राज्य का नेतृत्व करने का आरोप है. वह मुंबई में कुख्यात अपराध सिंडिकेट डी-कंपनी में से एक है. वहीं दूसरी तरफ, मंदाकिनी का जन्म मेरठ में एक ब्रिटिश पिता और एक कश्मीरी माँ के यहाँ हुआ था. मंदाकिनी ने पर्दे पर अपना जादू चलाया. उन्होंने राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' (1984) से तुरंत सुपरस्टारडम का स्वाद चखा. वह कुछ ही समय में बॉलीवुड की सबसे बड़ी और सबसे सफल हीरोइन बन गईं.
आपको बता दें कि, मंदाकिनी की खूबसूरती देख दाउद उनका दीवाना बन गया था. दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें बड़ी तेजी से फैलने लगी थीं. एक बार मंदाकिनी और दाउद की एक तस्वीर भी वारल हो गई थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने आज तक कभी इस बारे में किसी से खुलकर बात नहीं की.
यह भी पढ़ें - RRKPK: रॉकी और रानी की फिल्म में सारा अली खान ने मारी एंट्री, हॉट अवतार में आईं नजर
यही नहीं, गैंगस्टर दाउद इब्राहिम के साथ रिश्के की अफवाहों के कारण एक्ट्रेस से लोग डरने लगे थे. कई फिल्ममेकर्स मंदाकिनी को अपनी फिल्म में साइन करने से कतराते थे. इन खबरों की वजह से एक्ट्रेस की इमेज पर नेगेटिव इंपैक्ट पड़ा. गैंगस्टर के साथ मंदाकिनी की तस्वीर वायरल होने के बाद उनका करियर लगभग खत्म होने की कगार पर था. इन सबके बाद एक्ट्रेस ने 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'जोरदार' के साथ फिल्म जगत को अलविदा कह दिया.