Gadar Ek Prem Katha Re-Release: हिंदी सिनेमा में गदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म एक बार दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही हैं. पूरे 22 साल बाद 'गदर एक प्रेम कथा' (Gadar Ek Prem Katha) सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी. 9 जून 2023 को दर्शक इसका आनंद उठा सकते हैं. तारा और सकीना की ऐतिहासिक लव स्टोरी एक बार फिर देखने को मिलेगी. यूट्यूब पर मेकर्स ने 'गदर एक प्रेम कथा' का ट्रेलर (Gadar Ek Prem Katha Trailer) रिलीज किया है. मात्र दो घंटे में ट्रेलर को कई मिलियन में व्यूज मिल गए हैं, इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की जोड़ी वाली इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है.
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर का दूसरा पार्ट भी इसी साल आने वाला है. 'गदर 2' को लेकर भी मीडिया में जबरदस्त बज बना हुआ है. 'गदर 2' इसी साल अगस्त में रिलीज होने को तैयार है. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के पहले पार्ट को रिलीज करने का फैसला किया है. 22 साल बाद दोबारा बड़े पर्दे पर फिल्म देख दर्शकों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो जाएगी. यह फिल्म साल 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी.
जी स्टूडियो ने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 'गदर एक प्रेम कथा' का ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर में सनी देओल अपनी 'सकीना' अमीषा पटेल के लिए पाकिस्तान में गदर मचाते नजर आ रहे हैं. फिल्म को बेहतर साउंड सिस्टम के साथ फोरके फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा. पहले पार्ट को एक इंट्रोडक्शन के तौर पर रिलीज किया जा रहा है, क्योंकि 22 साल में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट में काफी बदलाव आ गए हैं. सनी देओल के दमदार डायलॉग की गूंज अब थिएटरों में भी सुनने को मिलेगी. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गदर-2 फिल्म की कहानी अब आगे बढ़ती दिखाई जाएगी. 22 साल बाद तारा सिंह का बेटा मंजीत जंग लड़ेगा. कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की है. चरनजीत की भूमिका में डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा होंगे. तारा सिंह (सनी देओल) अपने बेटे चरनजीत को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे. गदर 2 इसी साल 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau