महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. पूरा देश बापू को याद कर रहा है. बापू भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी जिंदगी पर बनी फिल्मों और लिखी किताबों के जरिए उनसे मिलने का मौका मिलता है. महात्मा गांधी के जीवन पर कई बेहतरीन फिल्में बनी है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी वो फिल्में हैं जो बापू की कहानी कहती है-
-साल 1982 में आई फिल्म 'गांधी' को रिचर्ड एटनबरो ने बनाया था. जो बापू की जिंदगी पर बनी सबसे बेहतरीन फिल्म है. इस फिल्म में हॉलीवुड कलाकार बेन किंस्ले ने गांधी जी का किरदार निभाया. गांधी फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला.
और पढ़ें : Gandhi Jayanti: ये है गांधी जी के तीन बंदरों का मलतब, आज भी इसमें छिपा संदेश है प्रासंगिक
-1996 में 'द मेकिंग ऑफ गांधी' को श्याम बेनेगल ने बनाया था. फिल्म में गांधी का किरदार रजित कपूर ने निभाया. फिल्म में मोहनदास कर्मचंद गांधी के महात्मा बनने की कहानी को बखूबी दिखाया गया.
-केतन मेहता ने 1993 में 'सरदार' फिल्म बनाई थी, जिसमें गांधी और सरदार पटेल के रिश्तों के बारे में जानने को मिला. इस फिल्म में गांधी जी का किरदार अन्नू कपूर ने निभाया था. जबकि सरदार पटेल का किरदार परेश रावल ने निभाया था.
-साल 2007 में फिरोज अब्बास मस्तान की डायरेक्शन में 'गांधी माइ फादर' फिल्म बनी थी. इस फिल्म में गांधी और उनके बेटे हरि लाल के रिश्तों को दिखाया गया था. फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार दर्शन जरीवाला ने निभाया.
-कमल हासन ने भारत के बंटवारे और महात्मा गांधी की हत्या की पृष्ठभूमि पर 'हे राम' फिल्म बनाई. फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई. महात्मा गांधी का किरदार नसीरुद्दीन शाह नजर आए थे.
-2000 में डॉ. भीमराव अंबेडकर और गांधी जी की रिश्तों पर फिल्म बनी थी 'डॉ. बाबा साहब अंबेडकर'. हालांकि जब्बर पटेल ने फिल्म अंबेडकर की जिंदगी पर बनाई थी, लेकिन फिल्म में गांधी जी के जीवन के कई पहलुओं को दिखाया गया था.
-गांधी जी के उसूलों के मायनों पर मस्ती भरे अंदाज में 2006 में राजकुमार हिरानी ने 'लगे रहो मुन्नाभाई' फिल्म बनाई. फिल्म में गांधी जी का किरदार दिलीप प्रभावलकर ने निभाया. फिल्म में संजय दत्त को महात्मा गांधी दिखाई देते हैं.
-2005 में जहनु बरुआ ने 'मैंने गांधी को नहीं मारा' फिल्म बनाई थी. जिसमें एक ऐसे इंसान की मनोस्थिति को दिखाने की कोशिश की गई जिसे लगता था कि उसने गांधी जी को मारा है. फिल्म में उस आदमी की भूमिका अनुपम खेर ने निभाई थी.
Source : News Nation Bureau