Advertisment

गणेश चतुर्थी 2018: 'सुई धागा' की टीम ने बनाई बप्पा की इको-फ्रेंडली मूर्ति, देखें वीडियो

गणेश चतुर्थी के अवसर पर गुरुवार को आगामी फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' की टीम ने धागे का इस्तेमाल कर भगवान गणेश की इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
गणेश चतुर्थी 2018: 'सुई धागा' की टीम ने बनाई बप्पा की इको-फ्रेंडली मूर्ति, देखें वीडियो

Ganesh Chaturthi 2018: 'सुई धागा' की टीम ने बनाई बप्पा की इको-फ्रेंडली मूर्ति (फोटो-Twitter)

Advertisment

गणेश चतुर्थी के अवसर पर गुरुवार को आगामी फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' की टीम ने धागे का इस्तेमाल कर भगवान गणेश की इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई है। फिल्म के मुख्य कलाकार अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने मूर्ति की कई तस्वीरों को साझा किया। अनुष्का ने ट्वीट किया, 'धागे से बने खूबसूरत पर्यावरण-अनुकूल बप्पा के साथ इस शुभ अवसर का जश्न मनाते हुए। गणेश चतुर्थी।'

फिल्म में मौजी नाम केएक दर्जी की भूमिका निभा रहे वरुण ने मूर्ति बनाने का तरीका बताते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है।

उन्होंने लिखा, 'देखिए कि अनुष्का शर्मा ने मुझे कैसे चौंकाया। 'सुई धागा' की टीम ने बायो डिग्रेडेबल गणपति बप्पा बनाए हैं। आइए इस साल इको फ्रेंडली गणपति का जश्न मनाएं।'

ये भी देखें: गणेश चतुर्थी 2018: बॉलीवुड सितारों ने बप्पा का किया स्वागत, अनोखे तरीके से दी बधाई

इस फिल्म को मनीष शर्मा और शरत कटारिया के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक जोड़ी ने बनाया है। इससे पहले यह मिलकर 'दम लगा के हईशा' बना चुके हैं। यह फिल्म 28 सितंबर 2018 को रिलीज होगी।

Source : IANS

Varun Dhawan Anushka sharma lord ganesha ganesh chaturthi sui dhaaga Ganesh Chaturthi 2018 eco friendly Lord Ganesha
Advertisment
Advertisment
Advertisment