गैंग्स ऑफ वासेपुर को लेकर अनुराग कश्यप ने किया ट्वीट,कहा- 7 साल पहले जिंदगी हुई खराब

असल जिंदगी की कहानी पर आधारित 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
गैंग्स ऑफ वासेपुर को लेकर अनुराग कश्यप ने किया ट्वीट,कहा- 7 साल पहले जिंदगी हुई खराब

गैंग्स ऑफ वासेपुर

Advertisment

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप का कहना है कि सात साल पहले जब 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' रिलीज हुई थी, तबसे उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है. कश्यप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "आज से ठीक सात साल पहले मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई थी. तब से हर कोई चाहता है कि मैं बार-बार वही चीज करूं. जबकि मैं उस चाहत से दूर भागने का असफल प्रयास कर रहा हूं. खैर, उम्मीद करता हूं कि 2019 के अंत तक साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी."

असल जिंदगी की कहानी पर आधारित 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया था.

यह फिल्म झारखंड के धनबाद जिले में स्थित वासेपुर पर आधारित है, जिसमें मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पीयूष मिश्रा और रिचा चड्ढा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे.

सय्यद जीशान कादरी की लिखी इस फिल्म में दमदार डायलॉग्स के अलावा गालियों की भरमार और अश्लील सीन भी काफी ज्यादा थे. जिसकी वजह से फिल्म काफी ज्यादा चर्चा में रही. खास बात ये थी कि फिल्म में कोई बहुत बड़े स्टार नहीं थे. 

(इनपुट आईएएनएस से)

Nawazuddin Siddiqui Anurag Kashyap Gangs of Wasseypur
Advertisment
Advertisment
Advertisment