लॉकडाउन के प्रतिबंधों में कुछ ढील दिए जाने के बाद जेनेलिया (Genelia D'Souza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अपने बच्चों को लेकर लातूर के एक फार्म में गए हैं. मंगलवार को जेनेलिया (Genelia D'Souza) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके बच्चे पेड़ की छांव में पढ़ते नजर आए. कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान जेनेलिया (Genelia D'Souza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने मां दुलारी और भाई के साथ किया डांस, आप भी देखें ये धमाकेदार Video
जेनेलिया (Genelia D'Souza) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बच्चे कमाल के होते हैं, वे हर चीज में खुद को ढाल लेते हैं, लेकिन एक ऐसी मुश्किल घड़ी में माता-पिता होने के नाते हमें फिक्र होती रहती है कि हम किस तरह के संसार में अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. '
यह भी पढ़ें: गांव में नवाजुद्दीन सिद्दीकी कर रहे हैं खेतों में काम, शेयर किया Video
जेनेलिया (Genelia D'Souza) आगे लिखती हैं, 'मैं शहर में रहकर पली-बढ़ी हूं और रितेश शहर और गांव दोनों में रहे हैं..मैं इसे लेकर उनसे अकसर ईष्र्या करती हूं और तब मैंने सोचा कि मैं भी जितना संभव हो सके अपने बच्चों को प्रकृति व पशु-पक्षियों के करीब रखना पसंद करूंगी. लॉकडाउन को लागू हुए तीन महीने बीत चुके हैं और तब से हम मुंबई से दूर अपने गांव में रह रहे हैं..अब जब लॉकडाउन हटा दिए गए है, तो ऐसे में हमें अपने फार्म में जाने का मौका मिल गया. हमारे बच्चों को एक नया क्लासरूम मिला, वे पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ते-लिखते रहते हैं और उन्हें ऐसा करते देख हमें काफी संतुष्टि का अनुभव होता है..मैं अपने परिवेश के प्रति पहले से ज्यादा जागरूक, जानवरों के प्रति पहले से ज्यादा दयालु हूं..जैसा कि किसी ने ठीक ही कहा है कि हमें अपने पूर्वजों से पृथ्वी विरासत में नहीं मिली है, हम इसे अपने बच्चों से उधार लेते हैं.'
Source : IANS/News Nation Bureau