एक नाबालिग को अपशब्द कहे जाने के मामले में पॉप स्टार रेमो फर्नांडीस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि रेमो के खिलाफ चार्जशीट गुरुवार को ही दाखिल कर ली गई थी।
पुलिस इंस्पेक्टर उदय परब ने बताया कि पिछले साल गोवा चिल्ड्रन्स कोर्ट (जीसीसी) में रेमो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हमने अपनी जांच पूरी कर ली है और जीसीसी के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया है। रेमो पर महाराष्ट्र के मालवन की एक नाबालिग लड़की पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया गया है।
ये भी पढ़ें, Film Review: 'कहानी2' में नहीं है पहले जैसी बात, विद्या नहीं अर्जुन रामपाल ने दिखाया कमाल
लड़की पिछले साल 15 दिसंबर को एक वार्षिक तीर्थयात्रा पर ओल्ड गोवा चर्च परिसर की ओर पैदल चलकर जा रही थी, जब एक कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसे कथित तौर पर रेमो का बेटा चला रहा था।
बाद में लड़की को पणजी के पास गोवा मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था। रेमो ने लड़की से मुलाकात की और उसे अपशब्द कहे। रेमो के खिलाफ गोवा चिल्ड्रन्स अधिनियम की धारा आठ के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
Source : IANS