सुपर स्टार सलमान खान ने फिल्म वीरगति में अपने साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस पूजा डडवाल की गंभीर बीमारी से निकलने के लिए आर्थिक रूप से मदद की थी। जिसके लिए एक्ट्रेस पूजा डडवाल ने उनकी अहसानमंद है। बता दें कि इस साल की शुरूआत में पूजा डडवाल के टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझने की खबर आई थी।
पूजा डडवाल की बीमारी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सलमान खान उनकी मदद के लिए आगे आए थे। मुंबई मिरर की एक खबर के मुताबिक, पूजा डडवाल की स्थिति अब पहले से बेहतर है। मुंबई के सेवरी टीबी अस्पताल में भर्ती पूजा की वजन घटकर 23 किलो पहुंच गया था। वहीं वह डिस्चार्ज के समय 43 किलो हो चुका है। खबरों के मुताबिक पूजा का बीमारी की हालत में उनके परिवार ने भी साथ छोड़ दिया था।
मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेट ललित आंनद ने कहा, 'पूजा ने इस गंभीर बीमारी से अपने मजबूत इरादों के चलते लड़ाई लड़ी। जब मैं पहली बार उससे मिला था पूजा ने कहा था मैं दोबारा चलना चाहती हूं, प्लीज कुछ करें ताकि मैं दोबारा अपने पैरों पर खड़ी हो सकूं। हमने इस बीमारी से कई युवाओं को हारते देखा है।'
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पूजा सीधे गोवा चली गई। उन्होंने मुंबई मिरर से कहा, 'मैं कैसा फील कर रही हूं ये नहीं बता सकती। जब मैं 2 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुई थी, मुझे लगा था कि वार्ड के किसी कोने में ही मेरी मौत हो जाएगी। मेरे परिवार और दोस्तों ने मुझे छोड़ दिया था। लंग इंपेक्शन की जानकारी होने के बाद मैंने सारी उम्मीदें छोड़ दी थी।'
इसे भी पढ़ें: राजनीति से पहले फिल्मों से था एम. करुणानिधि का नाता, करते थे ये काम
उन्होंने कहा, 'मेरे जैसे वहां बहुत सारे लोग थे, पर फिर मैंने फैसला किया कि है मैं इससे लडूंगी। सामाजिक बहिष्कार के चलते इस बीमारी के परिणाम और भी भयावह हो जाते है लेकिन मैं सलमान खान की शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने मदद की। साबुन, डाइपर, खाना,मेडीसिन, उनकी संस्था ने सारी चीजों का ख्याल रखा। अगर मैं बच गई हूं तो सिर्फ उन्हीं की वजह से। '
पूजा डडवाल अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी है लेकिन अभी भी उन्हें दवाइयों का सेवन करना पड़ेगा।
सलमान खान के अलावा भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने भी पूजा डडवाल की मदद की थी।
1995 में सलमान खान के साथ 'वीरगति' नें नजर आई पूजा ने इंतकाम और दबदबा जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
Source : News Nation Bureau