GST 2017| तमिलनाडु के सभी थियेटर 3 जुलाई से होंगे बंद

मल्टीप्लेक्सों ने सप्ताहांत की फिल्मों के टिकट की बुकिंग शुरू नहीं किए हैं, क्योंकि वे अभी अनिश्चितता में हैं कि सरकार जीएसटी पर मनोरंजन कर वसूल करेगी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
GST 2017| तमिलनाडु के सभी थियेटर 3 जुलाई से होंगे बंद

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

तमिलनाडु फिल्म चैम्बर ऑफ कामर्स ने  शुक्रवार को जीएसटी लागू होने के बाद लिए जाने वाले कर की राशि के स्पष्ट नहीं होने पर तीन जुलाई से पूरे तमिलनाडु में थियेटरों को अनिश्चित काल के लिए बंद करने की घोषणा की है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आज यानि 1 जुलाई से लागू हो गया है।

तमिलनाडु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अबिरामी रामनाथन ने कहा, 'राज्य सरकार को चाहिए कि वह भ्रम की स्थिति साफ करे कि थियेटर मालिकों से कितनी कर राशि ली जाएगी। राज्य भर में सिनेमा घरों में सभी शो सोमवार से निलंबित रहेंगे।'

और पढ़ें: GST 2017| जीएसटी से बॉलीवुड की बल्ले-बल्ले, रीजनल सिनेमा पर बढ़ा दबाव

मल्टीप्लेक्सों ने सप्ताहांत की फिल्मों के टिकट की बुकिंग शुरू नहीं किए हैं, क्योंकि वे अभी अनिश्चितता में हैं कि सरकार जीएसटी पर मनोरंजन कर वसूल करेगी।

और पढ़ें: PICS VIRAL: फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बचपन की दोस्त अंटोनेला रोकुज्जो से रचाई शादी

उन्होंने कहा, ' लोगों के लिए मुमकिन नहीं है, क्योंकि यह उद्योग से जुड़े हमारे 10 लाख से ज्यादा परिवारों की आजीविका को प्रभावित करेगा।'

Source : IANS

tamil-nadu GST GST 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment