तमिलनाडु फिल्म चैम्बर ऑफ कामर्स ने शुक्रवार को जीएसटी लागू होने के बाद लिए जाने वाले कर की राशि के स्पष्ट नहीं होने पर तीन जुलाई से पूरे तमिलनाडु में थियेटरों को अनिश्चित काल के लिए बंद करने की घोषणा की है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आज यानि 1 जुलाई से लागू हो गया है।
तमिलनाडु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अबिरामी रामनाथन ने कहा, 'राज्य सरकार को चाहिए कि वह भ्रम की स्थिति साफ करे कि थियेटर मालिकों से कितनी कर राशि ली जाएगी। राज्य भर में सिनेमा घरों में सभी शो सोमवार से निलंबित रहेंगे।'
और पढ़ें: GST 2017| जीएसटी से बॉलीवुड की बल्ले-बल्ले, रीजनल सिनेमा पर बढ़ा दबाव
मल्टीप्लेक्सों ने सप्ताहांत की फिल्मों के टिकट की बुकिंग शुरू नहीं किए हैं, क्योंकि वे अभी अनिश्चितता में हैं कि सरकार जीएसटी पर मनोरंजन कर वसूल करेगी।
और पढ़ें: PICS VIRAL: फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बचपन की दोस्त अंटोनेला रोकुज्जो से रचाई शादी
उन्होंने कहा, ' लोगों के लिए मुमकिन नहीं है, क्योंकि यह उद्योग से जुड़े हमारे 10 लाख से ज्यादा परिवारों की आजीविका को प्रभावित करेगा।'
Source : IANS