पूरे देश में गुरमेहर कौर को लेकर चर्चा हो रही है। कोई दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस छात्रा का विरोध कर रहा है तो कोई समर्थन। इस मामले में अब बॉलीवुड सितारे भी कूद पड़े हैं। संगीतकार विशाल डडलानी और फिल्मकार अनुभव सिन्हा के साथ लेखक-शायर जावेद अख्तर ने एबीवीपी के खिलाफ ऑनलाइन अभियान छेड़ने वाली गुरमेहर का समर्थन किया है।
जावेद अख्तर ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के 'पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण' बयान की आलोचना की है। इसके अलावा फिल्म निर्माता पूजा भट्ट और अभिनेता रोहित रॉय ने भी क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अभिनेता रणदीप हुड्डा की निंदा की, जिन्होंने कौर का मजाक उड़ाया था। कौर के पिता करगिल युद्ध में शहीद हुए थे।
गुरमेहर कौर ने जंग के परिणाम की तरफ लोगों का ध्यान खींचते हुए पहले कहा था कि उनके पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मारा है। इससे पहले भी 'बढ़ती असहिष्णुता' की बात उठा चुके जावेद अख्तर ने कहा कि आश्चर्य है कि कैसे रिजिजू जैसे पढ़े-लिखे व्यक्ति ने गुरमेहर के बारे में ऐसी टिप्पणी की।
ये भी पढ़ें: कैंपस का झगड़ा राजनीतिक दलों ने किया हाईजैक, रंग दिया देश भक्ति बनाम देश द्रोह के रंग में
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, 'यदि कोई बमुश्किल पढ़ा-लिखा खिलाड़ी या पहलवान शहीद की शांतिवादी बेटी के खिलाफ कुछ बोलता है तो यह समझ में आता है, लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों को क्या हुआ है, यह समझ नहीं आता। मैं उस लड़की के बारे में तो नहीं जानता, लेकिन मंत्री जी मैं जानता हूं कि कौन आपके दिमाग को प्रदूषित कर रहा है।'
I don't about her but Mr Minister I know who is polluting your mind .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2017
रिजिजू ने कहा था कि गुरमेहर के दिमाग को वामपंथ प्रदूषित कर रहा है। उन्होंने कहा, 'मंत्री जी आप सैनिक की हत्या पर जश्न का झूठा आरोप लगाते हुए वामपंथ की निंदा कर रहे हैं, लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलते। पूरी तरह पक्षपातपूर्ण।'
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में पिछले हफ्ते हिंसा हुई थी। इसके बाद लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह हाथ में एक कार्ड लिए खड़ी हैं। कार्ड पर लिखा हुआ है, 'मैं दिल्ली विश्वद्यिालय की छात्रा हूं। मैं एबीवीपी से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं। भारत के सभी विद्यार्थी मेरे साथ हैं।'
ये भी पढ़ें: किरन रिजिजू बोले, गुरमेहर कुछ भी कहने लिए स्वतंत्र, लेकिन देश को गाली देने से बचे
इस पोस्ट को सैकड़ों बार शेयर किया गया। कौर ने पोस्टर के साथ एक दूसरी पोस्ट भी साझा की, जिसमें लिखा था, 'पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, युद्ध ने मेरे पिता को मारा।' इस पोस्ट का मजाक उड़ाते हुए बाद में सहवाग ने एक प्लेकार्ड लेकर तस्वीर शेयर की, जिस पर लिखा था, 'मैंने दो तिहरे शतक नहीं लगाए, बल्कि मेरे बल्ले ने ऐसा किया।' और कहा, 'बात में है दम! भारत जैसी जगह नहीं।'
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी सहवाग का समर्थन करते हुए पोस्ट को दोबार साझा किया और गुरमेहर की आलोचना की। उन्होंने बाद में कहा, 'गुरमेहर को मोहरा बनाया जा रहा है।'
👏👏👏👏👏👏 @virendersehwag 😂😂😂😂 https://t.co/IcxuewcPMP
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 26, 2017
पूजा भट्ट ने सहवाग और हुड्डा के पोस्ट की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, 'अपने बराबर वालों से इस तरह की बातें करो लड़कों। एक लड़की के लिए यह बिल्कुल अच्छा नहीं है। यह बिलकुल कूल नहीं है।' पूजा भट्ट दिग्गज फिल्मनिर्माता महेश भट्ट की बेटी हैं। जब उन्हें ट्रोल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं एक कलाकार हूं और राजनीति से ऊपर हूं।'
अभिनेता रोहित रॉय ने भी सहवाग की टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने कहा, 'सब कुछ को मजाकिया बना देना गैर-जिम्मेदाराना है।' उन्होंने यह भी कहा कि वह सहवाग के प्रशंसक रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ये हैं इस साल के अब तक के टॉप स्मार्टफोन्स, कैमरा-बैटरी है बेस्ट
नसीरुद्दीन शाह ने भी कौर का समर्थन किया है। उन्होंने सहवाग और रणदीप हुड्डा के बयानों को असंवेदनशील करार दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बाद बॉलीवुड से ऐसी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हालांकि, गुरमेहर कौर रेप और मौत की धमकियां मिलने के बाद अपने अभियान से पीछे हट गई हैं।
अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट किया, 'रेप और मौत की धमकी देने वाले से निपटे जाने की जरूरत। पूर्ण रूप से सहमत।'
Rape/death threats need to b dealt with severely!totally agree!Must read.Dr Kalia's(I hope he is literate enough to have an FOE)😊🙏🏼interview https://t.co/AdDrF6Esjb
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 28, 2017
फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने टिप्पणी की, 'बेशक, देश विरोधी नागरिकों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन जो खुद को अनुपयुक्त/असुविधाजनक लगे, उस सबको राष्ट्र विरोधी नहीं कहा जा सकता।'
आम आदमी पार्टी (आप) के साथ रह चुके संगीत निर्देशक और गायक विशाल डडलानी ने कहा, 'आम आदमी भारत और पाकिस्तान में शांति का ही समर्थन करते हैं। केवल नेता ऐसा नहीं चाहते।'
ये भी पढ़ें: तनाव करना है दूर तो दिन में जरूर करें ये काम
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau