दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स को नेपोटिज्म के चलते ट्रोल किया जा रहा है. बॉलीवुड इन दिनों नेपोटिज्म और गुटबाजी के आरोपों से जूझ रहा है. बहस, आरोप-प्रत्यारोप के दौर में दो हिस्सों में बंट चुकी फिल्म इंडस्ट्री से अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha), हंसल मेहता और सुधीर मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. तीनों ने बॉलीवुड छोड़ने की ये बात ट्विटर पर लिखी है. अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने अपने नाम के बाद Not Bollywood जोड़ लिया है.
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के इस कदम के बाद बाकी दो फिल्ममेकर्स ने भी उनका साथ देते हुए खुद को बॉलीवुड से अलग कर लिया है. फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्विटर पर लिखा, ' मैं बॉलीवुड से अपना इस्तीफा दे रहा हूं.'
यह भी पढ़ें: 4 और सेलेब्स ने की सोशल मीडिया अकाउंट में हेराफेरी की शिकायत, मुंबई पुलिस ने किया था पर्दाफाश
ENOUGH!!!
I hereby resign from Bollywood.
Whatever the fuck that means.— Anubhav Sinha (Not Bollywood) (@anubhavsinha) July 21, 2020
Ye lo. pic.twitter.com/dpQDHleBTi
— Anubhav Sinha (Not Bollywood) (@anubhavsinha) July 21, 2020
सुधीर मिश्रा ने भी ट्वीट कर अनुभव सिन्हा के साथ इस मुहिम का समर्थन किया है. सुधीर मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या है ये बॉलीवुड. मैं तो यहां सत्यजीत रे, राज कपूर, गुरू दत्त ऋत्विक घटक,बिमल रॉय, मृणाल सेन, ऋषिकेश मुखर्जी, के आसिफ, आनंद, जावेद अख्तर, तपन सिन्हा, गुलजार, शेखर कपूर, केतन मेहता, भारतन और अरविदंन आदि से प्रेरित सिनेमा का हिस्सा बनने आया था. मैं हमेशा वहां था.'
यह भी पढ़ें: पैसे से भरा बैग पाने के बाद जानिए क्या करेगी ये एक्ट्रेस
What's Bollywood?I came 2be partof Cinema inspired by Satyajit Ray ,Raj Kapoor,Guru Dutt,Ritwick Ghatak,Bimal Roy,Mrinal Sen , Hrishikesh Mukherjee,KAsif,Vijay Anand ,Javed Akhtar,Tapan Sinha, Gulzar ,Shekhar Kapur,Ketan Mehta , Bharatan n Aravindan etc.Thatswhere I'll always be.
— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) July 21, 2020
चलो दो लोग BOLLYWOOD से बाहर। अपन हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में रह के फ़िल्में बनाएँगे।
यह ले अपनी लकुटी कम्बरिया, बहुतही नाच नचायो। https://t.co/gimZWCIKgK— Anubhav Sinha (Not Bollywood) (@anubhavsinha) July 21, 2020
सुधीर मिश्रा के इस ट्वीट पर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने लिखा, 'चलो दो लोग बॉलीवुड से बाहर, अपन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रह के फिल्में बनाएंगे. यह ले अपनी लकुटी कम्बरिया, बहुतही नाच नचायो.' वहीं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने भी बॉलीवुड छोड़ दिया. लेकिन वैसे ये पहले भी कभी अस्तित्व में नहीं था.' बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया जा रहा है. 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद से ही नेपोटिज्म का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है.
Source : News Nation Bureau