Advertisment

बॉलीवुड की 'चांदनी' को फिल्म डेडिकेट करेंगे हंसल मेहता

फिल्मकार हंसल मेहता ने कहा अब कभी भी एक और श्रीदेवी नहीं होगी। मैं उन्हें एक फिल्म करने का ऑफर देने वाला था। अब यह फिल्म उन्हें समर्पित होगी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बॉलीवुड की 'चांदनी' को फिल्म डेडिकेट करेंगे हंसल मेहता

श्रीदेवी (फोटो- इंस्टाग्राम)

Advertisment

फिल्मकार हंसल मेहता अभिनेत्री श्रीदेवी को अपनी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव (ऑफर) देने की योजना बना रहे थे। वह दिग्गज अभिनेत्री के अकस्मात निधन से बेहद दुखी हैं और उन्होंने अब उस फिल्म को उन्हें (श्रीदेवी) समर्पित करने का फैसला किया है।

रविवार को श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर पूरा देश हैरान रह गया, और मेहता ने भी ट्विटर पर अपना दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने लिखा,  'अब कभी भी एक और श्रीदेवी नहीं होगी। मैं उन्हें एक फिल्म करने का ऑफर देने वाला था। अब यह फिल्म उन्हें समर्पित होगी।'

श्रीदेवी (54) का शनिवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह अपने पति बोनी कपूर के भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने पति और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई गई थीं।

और पढ़ें: PICS: श्रीदेवी ही नहीं, इन फिल्मी हस्तियों की भी हार्ट अटैक से गई जान

श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'नगीना', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी', 'खुदा गवाह' जैसी उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए याद किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी काम किया।

पद्मश्री से सम्मानित श्रीदेवी ने 15 साल के अंतराल के बाद 2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' से बड़े पर्दे पर वापसी की थी। उनकी आखिरी फिल्म 2017 में आई 'मॉम' थी।

और पढ़ें: अंबानी के जेट से मुंबई आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

Source : IANS

Hansal mehta Sridevi Sridevi death
Advertisment
Advertisment