भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के लिए मशहूर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक एक्टर, सिंगर, लेखक और टेलीविजन होस्ट हैं. आयुष्मान को बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए ओवर-क्वालिफाइड कहा जा सकता है. एक्टर के पास अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री और पंजाब विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री है. (Happy Birthday Ayushmann Khurrana) आयुष्मान ने 2012 में फिल्म 'विकी डोनर' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उन्होंने यामी गौतम के साथ एक्टिंग की और इस फिल्म से उन्हें प्रसिद्धि और लाइमलाइट मिली, जिसका वह आज आनंद ले रहे हैं. एक्टर शुभमंगल सावधान, ड्रीम गर्ल, डॉक्टर जी, आर्टिकल 15 जैसी कई सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं. आज उनका जन्मदिन है.
'ऐसे मिली पहली नौकरी'
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टर को पहली नौकरी दिल्ली के बिग एफएम में आर जे के तौर पर मिली. आयुष्मान ने रोडीज़ पर एक प्रतियोगी के रूप में अपनी यात्रा शुरू की, उन्होंने शो जीता जिससे उन्हें एक एंकर के रूप में बड़ा मौका मिला. बाद में वह एक लोकप्रिय युवा शो द वॉइस ऑफ यंगिस्तान के लिए एमटीवी पर वीजे बन गए. आयुष्मान ने बिग चाय - मान ना मान, मैं तेरा आयुष्मान नामक शो की भी मेजबानी की.
टयूशन में हुआ था प्यार
बता दें, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक टैलेंटड इंसान है. उन्होंने सिर्फ एक दिन में पानी दा रंग गाना तैयार किया. उनकी सुरीली आवाज ने फिल्म निर्माता को आकर्षित किया, जिन्होंने उनसे विक्की डोनर के लिए वही गाना गंवाया. साथ ही एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था उन्होंने ट्रेन के हर कोच में अपनी प्रदर्शन का जलवा दिखाते थे और लोग उन्हें सुनते और पैसे देते थे. वहीं एक्टर की पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो इस वक्त वो अपनी पत्नी ताहिरा के साथ शादी के बंधन में हैं, दोनों को 12 में फीजिक्स के ट्यूशन के दौरान प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों की कहानी आगे बढ़ी और 2012 में उन्होंने शादी की और आज इनके दो बच्चे वरुष्का और वीरेजवीर भी हैं
Source : News Nation Bureau