Advertisment

Birthday Special: 'जिंदगी कैसी है पहेली ' जैसे बेहतरीन गाने लिखने वाले गुलजार के देखें मशहूर गाने

गुलजार (Gulzar) ने अपनी कलम से ऐसे गाने भी बनाए हैं, जिन्हें सुनकर आप कहीं खो से जाते हैं. आइए इस खास दिन पर सुने गुलजार के लिखे कुछ बेहतरीन गाने

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
gulzar

गुलजार के जन्मदिन पर सुने उनके मशहूर गाने( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Happy Birthday Gulzar: दुनियाभर में अपनी बेहतरीन नज्मों से एक अलग पहचान बनाने वाले गुलजार (Gulzar) का आज जन्मदिन है. मशहूर गीतकार, शायर, पटकथा लेखक, फिल्म निर्देशक और नाटककार गुलजार का जन्म 18 अगस्त 1934 को को हुआ. उम्र के इस पड़ाव पर भी गुलजार की कलम ऐसे अफसाने लिख देती है जिन्हें पढ़कर शायद आप एक अलग ही दुनिया में खो जाते हैं. गुलजार (Gulzar) ने अपनी कलम से ऐसे गाने भी बनाए हैं, जिन्हें सुनकर आप कहीं खो से जाते हैं. आइए इस खास दिन पर सुने गुलजार के लिखे कुछ बेहतरीन गाने.

यह भी पढ़ें: Birthday Special: सुनील शेट्टी का ये सपना अभी तक है अधूरा, जानें अनसुने किस्से

फिल्म- आनंद
गाना- ज़िंदगी कैसी है पहेली

फिल्म- आंधी
गाना- इस मोड़ से जाते हैं

फिल्म- इजाज़त
गाना- मेरा कुछ सामान

फिल्म- लेकिन
गाना- यारा सीली सीली

फिल्म- मौसम
गाना- दिल ढूंढता है

फिल्म- मासूम
गाना- तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी

फिल्म- आंधी
गाना- तेरे बिना ज़िंदगी से कोई

यह भी पढ़ें: Birthday Special : मधुबाला के प्यार में किशोर कुमार ने अपना लिया था मुस्लिम धर्म, जानें उनके अनसुने किस्से

बेहतरीन नज्मों से एक अलग पहचान बनाने वाले गुलजार (Gulzar) ने फिल्मों की कहानी ही नहीं लिखी बल्कि कई फिल्मों का निर्देशन भी किया जिनमें 'मेरे अपने' 'आंधी', 'मौसम' 'कोशिश', 'खुशबू', 'अंगूर', 'लिबास' 'माचिस' और हू तू तू जैसी शानदार फिल्मों के नाम शामिल हैं. अपने करियर के अलावा गुलजार (Gulzar) पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे. उन्होंने 70 के दशक की बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस राखी से शादी की थी मगर दोनों की शादी लंबे वक्त तक चल नहीं पाई. आपसी मतभेद के कारण दोनों ने तलाक ले लिया.

Source : News Nation Bureau

Gulzar Gulzar songs गुलजार
Advertisment
Advertisment