Advertisment

Birthday Special: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जन्मदिन पर देखें उनके ये 10 मशहूर गाने

'तुम आ गए हो, नूर आ गया है..', नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा...' जैसे बेहतरीन गानों को अपनी आवाज देने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज 28 सितंबर को जन्मदिन है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Birthday Special: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जन्मदिन पर देखें उनके ये 10 मशहूर गाने

लता मंगेशकर के मशहूर गाने (फाइल फोटो)

Advertisment

Lata Mangeshkar Birthday Special: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं आज भी उनकी आवाज का जादू लोगों के दिलों में कायम है. 50 से लेकर 90 के दशक तक उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी आवाज देकर मशहूर बना दिया. 'तुम आ गए हो, नूर आ गया है..', नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा...' जैसे बेहतरीन गानों को अपनी आवाज देने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज 28 सितंबर को जन्मदिन है.

मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मीं लता ने 30 से ज्यादा भाषाओं में गाना गाया है. 50 से लेकर 90 के दशक तक उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. स्वर कोकिला लता जी के ये गीत आज भी सदाबहार हैं.

यह भी पढ़ें- डर से सहमे नजर आए नील नितिन मुकेश, थ्रिलर फिल्म Bypass Road का पहला पोस्टर रिलीज

1- ऐ मालिक तेरे बंदे हम, ऐसे हो हमारे करम

2- अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहां खत्म

3- लग जा गले कि फिर ये हंसी रात हो न हो

4- आज फिर जीने की तमन्ना है, आज फिर मरने का इरादा है

5- हमने देखी है, उन आंखों की महकती खुश्बू

6- सजन बिंदिया ले लेगी तेरी निंदिया

7- तुझ से नाराज नहीं जिंदगी, हैरान हूं मैं

8- दीदी तेरा देवर दीवाना, हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

9- मेरे ख्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए

10- सैनिकों की याद में गाया गया गाना - ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी

Source : Akanksha Tiwari

bollywood news hindi Lata Mangeshkar birthday birthday special Lata Mangeshkar Top Songs Lata Birthday
Advertisment
Advertisment