बॉलीवुड के लेजेंड्री अभिनेता प्राण (Pran) का आज 101वां जन्मदिन है. 12 फरवरी 1920 को पुरानी दिल्ली के बल्लीमरान में जन्में प्राण (Pran) का पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद था. प्राण (Pran) अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते थे. हिंदी सिनेमाजगत में प्राण (Pran) ने एक अहम योगदान दिया है. बॉलीवुड में एस दौर ऐसा था कि वह अच्छे-अच्छे हीरो पर भी प्राण (Pran) भारी पड़ जाते थे. प्राण (Pran) विलन बनकर ना सिर्फ लोगों को डराया है बल्कि अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को रुलाया और हंसाया भी है. प्राण (Pran) के कुछ डायलॉग आज भी लोगों की जुंबा पर हैं. आज हम आपके लिए लाए हैं प्राण (Pran) के कुछ चुनिंदा सुपरहिट डायलॉग्स.
यह भी पढ़ें: राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के जमाने में भी चलता था इस खलनायक का सिक्का
फिल्म: जंजीर
इस इलाके में नए आए हो बरखुरदार, वर्ना यहां शेर खान को कौन नहीं जानता!
फिल्म: उपकार
राम ने हर युग में जन्म लिया लेकिन लक्ष्मण फिर पैदा नहीं हुआ.
फिल्म: शीशमहल
मैं भी पुराना चिड़ीमार हूं पर कतरना अच्छी तरह से जानता हूं.
फिल्म: उपकार
ये पाप की नगरी है यहां कंस और दुर्योद्धन का ठिकाना है.
फिल्म: जिस देश में गंगा बहती है
एक डाकू की लड़की पुलिस वाले से शादी करेगी, गोली मारिए सरदार.
फिल्म: जंजीर
शेर खान आज का काम कल पर नहीं छोड़ता, अभी से सब कुछ बंद.
फिल्म: कालिया
हमारी जेल से संगीन से संगीन कैदी जो बाहर गया है उसने तुम्हारे उस दरबार में दुआ मांगी है तो यही दुआ मांगी है के अगर दोबारा जेल जाए तो रघुबीर सिंह की जेल में ना जाए.
फिल्म: उपकार
भारत तू दुनिया की छोड़ पहले अपनी सोच. राम ने हर युग में जन्म लिया है लेकिन लक्ष्मण जैसा भाई दोबारा पैदा नहीं हुआ.
फिल्म: आन बान
शेर और बकरी जिस घाट पर एक साथ पानी पीते हों वो घाट न हमने देखा है और न देखना चाहते हैं
फिल्म: अराउंड दि वर्ल्ड
टोक्यो में रहते हो पर टोकने की आदत नहीं गई.
बता दें कि दिग्गज अभिनेता प्राण (Pran) ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें कश्मीर की कली, खानदान, औरत, हॉफ टिकट, उपकार, पूरब और पश्चिम, कालिया, राजतिलक, सीतापुर की गीता, तूफान, डॉन और जिस देश में गंगा बहती है का नाम शामिल हैं. हिंदी सिनेमा में अपने यादगार योगदान के लिए साल 2001 में प्राण (Pran) को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया था. प्राण (Pran) को 12 जुलाई 2013 को इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए.
HIGHLIGHTS
- प्राण का आज 101वां जन्मदिन है
- प्राण का पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद था
- प्राण के 10 सुपरहिट डायलॉग्स
Source : News Nation Bureau