Happy Birthday Salman Khan: बॉडी दिखाने वाले सलमान खान भी है इस गंभीर बीमारी से पीड़ित

सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में रिलीज हुई फिल्म बीबी हो तो ऐसी से की.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Happy Birthday Salman Khan: बॉडी दिखाने वाले सलमान खान भी है इस गंभीर बीमारी से पीड़ित
Advertisment

बॉलीवुड के 'भाईजान' सुपरस्टार सलमान खान आज 53 साल के हो गए हैं. मोस्ट एलिजबल बैचलर में से एक सलमान खान का मूल नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है और उनके पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने लेखक हैं और उनकी मां सुशीला चरक उर्फ सलमा हाउस वाइफ हैं. वहीं सलमान खान की दूसरी मां हेलन अपने जमाने की फेमस डांसर रही हैं. अगर पढ़ाई- लिखाई के बारे में बात करे तो स्कूली पढ़ाई पूरा करने के बाद सलमान कॉलेज में एडमिशन तो लिया लेकिन बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया.

सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से भी ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'बीबी हो तो ऐसी' से की. इस फिल्म में उन्होंने छोटी सी भूमिका निभाई थी. लेकिन सही मायनों में उन्हें पहचान राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'मैंने प्यार किया' से मिला. सुरज बड़जत्या की सुपरहीट फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए सलमान को फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ मेल डेब्यू अभिनेता का भी पुरस्कार मिला. हम आपके हैं कौन, अंदाज अपना अपना, प्यार किया तो डरना टिकट खिड़की पर हिट रही.

बता दें कि फिल्मों में आने से पहले सलमान राइटर बनना चाहते थे. सलमान अपने पांच भाई-बहनों (सलमान, अरबाज, सोहेल, अलवीरा और अर्पिता) में सबसे बड़े हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि सलमान अक्सर विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद भाईजान ने दिल खोल कर सबकी मदद की.

उनकी 'बीइंग ह्यूमन' नाम की संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद करती है. इसके अलावा सलमान ने सोनाक्षी सिन्‍हा, सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी जैसे स्‍टार किड्स को लॉन्च किया. वहीं जरीन खान, कटरीना कैफ, स्नेहा उलाल और डेजी शाह जैसे नाम भी दिए. हाल ही में सलमान ने अपने जीजा आयूष शर्मा को लवरात्र‍ि बॉलीवुड में लॉन्च किया. जल्द ही सलमान अपने जिगरी दोस्त मोहनीश की बेटी प्रनूतन बहल को जाकिर इकबाल के अपोजिट लॉन्च करने जा रहे हैं.

कई दिलों की जान सलमान खान को 'ट्रायजेमिनल न्यूरालजिया' नाम की बीमारी है. इस बीमारी को सुसाइड डिजीज भी कहा जाता है. celebritynetworth.com के मुताबिक आज सलमान खान की संपत्ति 1800 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है.

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi Salman Khan salman khan birthday Happy Birthday Salman Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment