Advertisment

Happy Birthday Sunidhi:'इश्क सुफियाना' से 'ऐ वतन तक,' ये हैं सुनिधि के 5 सुपरहिट गाने

Happy Birthday Sunidhi Chauhan: सुरों की मल्लिका सुनिधि का आज बर्थडे है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित सिंगिंग शो 'मेरी आवाज सुनो' से की थी.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Happy Birthday Sunidhi Chauhan

Happy Birthday Sunidhi Chauhan( Photo Credit : social media)

Advertisment

मशहूर सिंगर सुनिधि (Happy Birthday Sunidhi Chauhan) के गाने सिर्फ सुने ही नहीं जाते, बल्कि उनके ये गाने दिल को गहराई से छूते हैं. आज बच्चा-बच्चा उनकी आवाज से वाकिफ है, सुरों की मल्लिका सुनिधि का आज बर्थडे है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित सिंगिंग शो 'मेरी आवाज सुनो' से की थी. दरअसल सुनिधि को गाने का शौक था, इसलिए उन्होंने बचपन से ही गाने की तरफ फोकस करना शुरू कर दिया था. आज उनके जन्मदिन पर उनके खास गानों से आपको रुबरु कराते हैं 

“मेरे संग तो चल जरा, क्यों दिखे डरा-डर”

“मेरे संग तो चल जरा, क्यों दिखे डरा-डर” जब सुनिधि चौहान ने यह गाना गाया था तो ये सुंदर ट्रैक काफी मशहूर हुआ था और लोगों को दिल और दिमाग पर छा गया था. मेरे संग एक ऐसा गाना है जो आपको एक ही समय में गम और खुशी की भावनाओं से अवगत कराता है. सभी अलग-अलग भावनाओं को दर्शाने वाली सुनिधि की आवाज सच में एक वरदान है.

'ऐ वतन'

2018 में आई फिल्म राजी को लोगों ने बेहद पसंद किया था. साथ ही फिल्म में गानों ने अलग जान डाल दी थी. खासकर देशभक्ति से लबरेज गीत 'ऐ वतन' को सुन रोंगटे खड़े हो जाते हैं, बता दें ये गाना आलिया भट्ट पर फिल्माया गया था और सुनिधि ने अपनी आवाज से इस गाने पर चार चांद लगा दिए थे. बतौर प्लेबैक सिंगर सुनिधि को फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.

आजा नचले

सुनिधि चौहान के बेस्ट गानों में से एक आजा नचले एक एनिमेटेड ट्रैक है जो आपको उत्साह और आनंद से भर देगा. "मेरा झुमका उठा के लाया यार वे" एक मशहूर लाइन है जिसे लगभग हम सभी ने अपने जीवन में कभी न कभी सुना है. 

इश्क सुफियाना 

2011 में आई फिल्म  द डर्टी पिक्चर का गाना इश्क सुफियाना लोगों को बेहद पसंद है. ये गाना इमरान हाशमी और  विद्या बालन पर फिल्माया गया था. इस गाने को म्यूजिक विशाल ददलानी और शेखर रविजियानी ने दिया है और सुनिधि ने गाया है.

धूम मचाले

धूम मचाले एक जबरदस्त हिट थी जिसे आज भी नियमित रूप से विभिन्न आयोजनों में इस्तेमाल किया जाता है. मशहूर धूम एंथम एक जोशीला और जीवंत ट्रैक है. इस जोशीले ट्रैक में सुनिधि चौहान की एनर्जी स्पष्ट रूप से महसूस की जा सकती है.

Source : News Nation Bureau

Bollywood News latest-news Latest Hindi news sunidhi chauhan birthday Sunidhi Chauhan sunidhi chauhan songs Sunidhi Chauhan Fees singer sunidhi chauhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment