Advertisment

Tiger Shroff 34th Birthday:हेमंत श्रॉफ से कैसे बने टाइगर, एक्टर के बारे में जानें अनसुनी बातें

Tiger Shroff 34th Birthday: टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर, आइए जानते हैं एक्टर के बारे में कुछ खास बातें.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
tiger shroff birthday

Tiger Shroff 34th Birthday( Photo Credit : social media)

Advertisment

Tiger Shroff 34th Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार टाइगर श्रॉफ आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था. एक्टर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है. वे प्रसिद्ध अभिनेता जैकी श्रॉफ और आयशा दत्त के बेटे हैं. टाइगर की एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम कृष्णा श्रॉफ है. आज उनके जन्मदिन पर एक्टर को हर तरफ से लोग जन्मदिन की बधाई आ रही हैं. इस खास अवसर पर आइए जानते हैं टाइगर श्रॉफ के बारे में कुछ खास बातें.

टाइगर के बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे आप 

    • टाइगर श्रॉफ एक ब्लैक बेल्ट मार्शल कलाकार हैं.
    • उन्होंने कई फिल्मों में अपने स्टंट खुद किए हैं.
    • वे एक गायक भी हैं और उन्होंने कुछ गाने गाए हैं.
 
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

टाइगर श्रॉफ के बारे में अनसुनी बातें

    • टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है.उन्हें बचपन में उनके पिता जैकी श्रॉफ 'टाइगर' बुलाते थे क्योंकि उनकी डाइट अच्छी-खासी थी. टाइगर श्रॉफ ने 4 साल की उम्र से मार्शल आर्ट सीखना शुरू कर दिया था. वह ताइक्वांडो में 5वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट धारक हैं.
    • टाइगर श्रॉफ एक कुशल नर्तक भी हैं और उन्होंने माइकल जैक्सन को अपना आदर्श माना है.
    • उन्होंने फिल्म "हीरोपंती" में डेब्यू करने से पहले कई सालों तक एक्टिंग और डांस की ट्रेनिंग ली थी.
    •  टाइगर श्रॉफ एक शर्मीले व्यक्ति हैं और उन्हें सामाजिक समारोहों में जाना पसंद नहीं है.
    • वह एक फिटनेस फ्रीक हैं और नियमित रूप से वर्कआउट करते हैं.
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

टाइगर श्रॉफ का फिल्मी करियर 
श्रॉफ ने 2014 में फिल्म "हीरोपंती" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित थी. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन भी थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और टाइगर श्रॉफ को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया. .हीरोपंती" की सफलता के बाद, टाइगर श्रॉफ ने "बाघी" (2016), "मुन्ना माइकल" (2017), "बाघी 2" (2018), "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" (2019), "वॉर" (2019), और "बागी 3" (2020) जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया.इन फिल्मों में टाइगर श्रॉफ ने अपने एक्शन और डांस टैलेंट का प्रदर्शन किया. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं और उन्हें दर्शकों और आलोचकों दोनों से सराहा गया. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

टाइगर श्रॉफ का वर्क फ्रंट
टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्मों में "गणपत", "बड़े मियां छोटे मियां", "हीरोपंती 2", और "स्क्रू ढीला" शामिल हैं. ये फिल्में 2023 और 2024 में रिलीज होने वाली हैं.

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News bollywood Tiger shroff birthday Tiger Shroff 34th Birthday happy birthday Tiger Shroff Tiger Shroff Movies Tiger Shroff Upcoming Movies
Advertisment
Advertisment