Vicky Kaushal Birthday: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त शोहरत हासिल की है. हालांकि, ये उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है. 16 मई 1988 को मुंबई के एक चॉल में पैदा हुए विक्की ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. एक्टर 16 मई को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं. कम लोग ही जानते हैं कि विक्की कौशल स्टंटमैन शाम कौशल के बेटे हैं. जो फिल्मों के साथ बाकग्राउंड में काम करते थे. हालांकि, विक्की ने अपना करियर एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई और हिट हो गए. उन्होंने अपने करियर में दमदार परफॉर्मेंस देकर लोगों के होश उड़ा दिए थे.
ये भी पढ़ें- देवदास की चंद्रमुखी से तेजाब की मोहिनी तक...माधुरी ने निभाए ये आइकॉनिक रोल्स
मसान (Masaan)
2015 में आई फिल्म मसान ने विक्की कौशल को सबसे पहली पहचान दी थी. इससे पहले उन्हें कोई नहीं जानता था. नीरज घायवान के डायरेक्शन में बनी मसान में श्वेता त्रिपाठी के साथ उनकी लव-स्टोरी काफी पसंद की गई. मसान को कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया था.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)
विक्की कौशल ने मसान के बाद फिल्म उरी-द सर्जिकल स्ट्राइल से सबके होश उड़ा दिए थे. आदित्य धर की इस फिल्म से एक्टर घर-घर में मशहूर हो गए. मेजर विहान सिंह के रूप में विक्की को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म की सफलता ने उनके स्टारडम को रातो-रात दोगुना कर दिया था.
राजी (Raazi)
आलिया भट्ट के साथ फिल्म राज़ी में विक्की कौशल ने पाकिस्तानी सेना अधिकारी इकबाल सैयद का किरदार निभाया था. फिल्म में आलिया एक भारतीय जासूस बनी थीं. विक्की के साथ उनकी केमिस्ट्री के लोग दीवाने हो गए थे. राज़ी में विक्की कौशल ने कमाल का अभिनय किया और छा गए थे.
सरदार उधम (Sardar Udham)
ऐतिहासिक किरदार निभाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन शूजीत सरकार की सरदार उधम में विक्की कौशल ने जैसे जान फूंक दी थी. विक्की ने एक क्रांतिकारी की भूमिका बड़े ही गौरव के साथ निभाई. इस फिल्म से एक्टर के खुद को टैलेंट और क्षमताओं को साबित कर दिया था. फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स का खूब प्यार मिला. इस फिल्म की बदौलत विक्की कौशल स्टार किड्स पर भी भारी पड़ गए थे.
सैम बहादुर (Sam Bahadur)
विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' ज्यादा चर्चा में भले न रही हो लेकिन इसमें उन्होंने अपनी अदाकारी से सबको हैरान कर दिया था. फिल्म में विक्की ने प्रसिद्ध आर्मी जनरल ऑफिसर सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया था. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए विक्की ने कड़ी मेहनत की. उन्होंने अपनी बॉडी लैंग्वेज से लेकर लुक्स से भी सबको इम्प्रैस कर लिया था.
Source : News Nation Bureau