आज पूरे देश में 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर सभी को बधाई दी है. उरी के अभिनेता विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर तिरंगा लहराते हुए अपनी फोटो शेयर की है.
अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'झंडा ऊंचा रहे हमारा. Happy Republic Day. Jai Hind!' इसके साथ ही विक्की कौशल ने बताया कि वो आज शाम को वाघा बॉर्डर पर देश के जवानों के साथ रिपब्लिक डे का सेलिब्रेशन करेंगे. जहां उनके साथ एक्ट्रेस यामी गौतम भी साथ होगीं.
Happy Republic Day. Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/qsjwPPcwcF
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) January 26, 2019
फेसम कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लिखा- 'सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें. जय हिंद!
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें। जय हिंद 🇮🇳 🙏
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 26, 2019
वहीं सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' का पोस्टर शेयर करते हुए लोगों को रिपब्लिक डे की बधाई दी है.
#Bharat wishes every one a happy Republic Day... Jai Hind..@Bharat_TheFilm pic.twitter.com/Zr0bZojQKb
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 26, 2019
एक्ट्रेस कृति सेनन ने संविधान निर्माता डॉक्टर बी.आर.अंबेडकर की बात को शेयर किया. उनके अलावा सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा कि- हमें हर दिन इस बात का एहसास होना चाहिए कि हम कितने महान देश में पैदा हुए हैं.
We are progressing slowly.. but still miles to go..! Happy Republic Day everyone! Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/k0lt9QM5vo
— Kriti Sanon (@kritisanon) January 26, 2019
I wish all my fellow Indians a very Happy Republic Day. It's important that we take today, and every day to realize how lucky we are to live in this great country!🇮🇳#HappyRepublicDay
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 26, 2019
इस खास मौके पर जॉन अब्राहम ने अपने फैन्स को रिपब्लिक डे की बधाई देते हुए तिरंगा लहराते हुए फोटो शेयर की है.
A nation's culture resides in the hearts and in the soul of its people. Let's strive to keep our flag flying high and spread love & happiness wherever we are..
— John Abraham (@TheJohnAbraham) January 26, 2019
Team #BatlaHouse wishes everyone a very Happy Republic Day! 🇮🇳 #ProudToBeIndian #RepublicDay2019 pic.twitter.com/jWSTcIZCeU