हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape Case) की घटना ने देशभर के लोगों के अंदर गुस्सा भर दिया है. हाथरस गैंगरेप का शिकार हुई बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़क पर आ गए हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर सेलेब्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने इस मामले में पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किए है जो अब वायरल हो रहे हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से लेकर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) समेत सभी ने पीड़िता के लिए इंसाफ मांगा है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट में लिखा, 'मुझे सीएम योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है. जैसे प्रियंका रेडी के आरोपियों को गोली से मारा गया था क्योंकि उन्होंने उसे जिंदा जला दिया था. अब ऐसा ही न्याय हाथरस मामले में भी चाहिए.'
यह भी पढ़ें: आमिर खान के पानी फाउंडेशन ने बंजर जमीन पर उगाया जंगल, देखें Video
I have immense faith in @myogiadityanath ji, just how Priyanka Reddy rapists were shot dead on the very spot they raped and burnt her alive we want the same emotional, instinctive and impulsive justice for #HathrasHorror #HathrasHorrorShocksIndia
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 30, 2020
अनुष्का शर्मा ने भी इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस घटना ने मुझे तोड़ कर रख दिया है. मैं उम्मीद करती हूं कि इस घिनौने काम को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी सजा मिले.’
यह भी पढ़ें: पायल घोष ने सोशल मीडिया पर 'फेक फेमिनिस्ट' को सुनाई खरी-खोटी, कहा- मैं भी एक बाप की...
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने लिखा, 'अब समय आ गया है जब सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए. उनके कार्यकाल में यूपी की कानून व्यवस्था निचले स्तर पर पहुंच गई है. यूपी में गैंग वॉर है और अब तो रेप महामारी देखने को मिल रही है. हाथरस तो सिर्फ एक उदाहरण है.'
It’s time. @myogiadityanath should RESIGN. Under him utter breakdown of law & order in UP. His policies have created caste strife, fake encounters, gang wars & there is a RAPE EPIDEMIC in Uttar Pradesh. #Hathras case is only one example. #YogiMustResign #PresidentRuleInUP
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 29, 2020
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए इस गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को आक्रोशित कर दिया है. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्षी दल तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का इस्तीफा मांग रहे हैं. हाथरस के एक गांव में युवती के साथ 14 सितंबर को चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था. जिसके बाद उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. युवती की हालत और खराब होने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया, जहां उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया. यह खबर फैलते ही नेताओं, खिलाड़ियों, कलाकारों एवं कार्यकर्ताओं समेत समाज के सभी वर्गों ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया और न्याय की मांग की है.
Source : News Nation Bureau